बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा दें
सांसद नवनीत राणा ने जिलाधिकारी को दिया पत्र
अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से खेत की फसलों एवं फलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिन किसानों के खेतों का नुकसान हुआ है उनका पंचनामा कर सरकार की ओर से तत्काल आर्थिक मदद मंजूर करने की मांग सांसद नवनीत राणा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की है.
सांसद नवनीत राणा ने अपने पत्र में बताया कि जिले के चांदूर बाजार, अचलपुर, तिवसा, धारणी, मोर्शी, नांदगांव खंडेश्वर, अमरावती, धामणगांव रेलवे इन तहसीलों में 19 और 20 मार्च को हुए बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के खेत के गेंहू, चना, संतरा, प्याज, निंबू, आम, सब्जियों के अलावा फल फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस संबंध में अनेक किसानों ने उनेक खेत में हुए नुकसान को लेकर सांसद नवनीत राणा के पास शिकायतें दर्ज करायी थी. जिसकी दखल लेकर सांसद नवनीत राणा ने किसानों के खेत में प्रत्यक्ष जाकर नुकसान का मुआयना किया था. इसके बाद नुकसान का पंचनामा कर किसानों को आर्थिक मदद मंजूर कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है. इस पत्र की प्रतिलिपियां मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, कृषिमंत्री बाबा भूसे को भी भेजी गई है.