अमरावतीमुख्य समाचार

अंतरराष्ट्रीय क्रीडा विद्यापीठ के लिए लोगो तैयार करने की स्पर्धा

31 तक भेजी जा सकती है प्रवेशिका

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – खेल क्षेत्र में कुशल मनुष्यबल, विज्ञान व तकनीकी माध्यम से खेल क्षेत्रों को बढावा देने के लिए विविध पाठ्यक्रम अंतरराष्ट्रीय क्रीडा विद्यापीठ महाराष्ट्र शिव छत्रपति क्रीडा संकुल बालेवाडी पुणे में शुरु किया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रीडा विद्यापीठ राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पहली बार बन रहा है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रीडा विद्यापीठ का आकर्षक लोगो (स्लोगन) रहना बहेद जरुरी है. इसके चलते खेल व युवक सेवा संचालनालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रीडा विद्यापीठ महाराष्ट्र के लिए लोगो स्पर्धा आयोजित की गई है. इस स्पर्धा में सहभाग लेने इच्छूक सरकार की ओर से दी गई http://sports.maharashtra.gov.in वेबसाईड पर भेंट देकर अपना सहभाग दर्ज करा सकते है.
स्पर्धा के लिए कुछ नियम व शर्ते रखी गई है. इनमें चयन समिति के शिफारिश पर प्रथम क्रमांक वाले लोगो को प्रस्तुत करने वाले प्रवेशिका को 1 लाख रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. सभी लोगो ईमेल के जरिये भेजे जाए. सभी स्पर्धकों के लोगो प्राप्त होने के बाद बेहतरीन लोगो की चयन समिति के मार्फत चयन किया जाएगा. लोगो स्वीकार करना और कोई भी कारण न देते हुए रद्द करने का सभी अधिकार पुणे के क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय आयुक्त को रहेंगे. लोगो भेजते समय कोरलड्रा, पीडीएफ, जेपीइजी तौर पर भेजे जाए. बोध चिन्ह पर नाम, नंबर अथवा कोई पहचान दिखाई दें, ऐसा प्रतित न हो, अन्यथा प्रवेशिका अपात्र ठहराई जाएगी. लोगो तैयार करते समय उसका मूल स्वरुप या स्वयं तैयार करना चाहिए. स्पर्धकों व्दारा लोगो डिजाइन भेजते समय उनका नाम होना आवश्यक है. संपूर्ण पता, मोबाइबल नंबर व ई-मेल का उल्लेख करना चाहिए. लोगो भेजते समय क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय के [email protected] ई-मेल पर भेजा जाए. क्रीडा संचालनालय अथवा वेबसाइड पर दिये गए मेल पर नहीं भेजे. अन्य ई-मेल पर भेजी जाने वाली प्रवेशिका ग्राह्य नहीं मानी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए तहसील क्रीडा अधिकारी के मोबाइल नंबर 9730200656 पर संपर्क किया जा सकता है. इस स्पर्धा में विज्ञापन क्षेत्र में कार्यरत एजेंसी, डिजाइन क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी के अलावा ग्राफीक क्षेत्र में काम करने वाले एजेंसीज् सहभाग ले सकेगी. अंतरराष्ट्रीय क्रीडा विद्यापीठ का लोगो क्रियेटीव होना चाहिए, लोगो सेल्फ मेड रहना चाहिए, उसमें रचनात्मकता होनी चाहिए, इसके अलावा लोगो के माध्यम से उद्देश्य भी स्पष्ट होना जरुरी है. लोगो ए/4 साइज के कागज पर तैयार किया जाए. अंतरराष्ट्रीय खेल विद्यापीठ का लोगो भेजने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक रखी गई है. इसके बाद आने वाले लोगो स्वीकृत नहीं किये जाएंगे, यह जानकारी क्रीडा व युवक सेवा उपसंचालक विजय संतान व जिला क्रीडा अधिकारी रमेश जाधव ने दी है.

Related Articles

Back to top button