अमरावतीमुख्य समाचार

जहर पीकर पहुंचा शिकायतकर्ता लोणी पुलिस थाने में

 गांव के लोगों के साथ हुआ था विवाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आने वाले लोणी पुलिस थानेे में मंगलवार को उस समय खलबली मच गई जब शिकायतकर्ता ही जहर पीकर पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंच गया. पुलिस ने तुरंत जहर पीने वाले शिकायतकर्ता को इर्विन अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया.
यहां मिली जानकारी के अनुसार नांदगांव खंडेश्वर तहसील के अडगांव बु. मे रहने वाले गोविंद वरकड का मंगलवार को गांव के 3 से 4 लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद शिकायतकर्ता गोविंद वरकड और अन्य 3 से 4 आरोपी भी शिकायत देने के लिए लोणी पुलिस थाने में पहुंचे. इस बीच दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने मध्यस्थता करते हुए दोनों पक्षों को समझाया और मामले को सुलझा दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता गोविंद वरकड और गांव के अन्य लोग उपसरपंच राहुल भेंदुलकर, दिनेश भेंदुलकर, मिलिंद पतंगराय व प्रकाश सोनटक्के भी वापस लौट गए, लेकिन इसके बाद फिर से गोविंद वरकड का गांव के चारों लोगों के साथ विवाद हुआ. जिसके बाद गोविंद वरकड ने घर में ही जहर गटक लिया और थाने में शिकायत देने पहुंच गया. इस समय गोविंद वरकड की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने तुरंत उसे उपचार के लिए इर्विन अस्पताल भेज दिया. इस मामले की जांच लोणी पुलिस कर रही है. इस घटना से गांव में सनसनी मच गई है. वहीं तरह तरह की चर्चाओं का माहौल भी गांव में गरमाया हुआ है. इस मामले में शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने की भी मांग की हेै.

 

Related Articles

Back to top button