सेकंड लॉकडाउन में 300 महिलाओं की पति के खिलाफ शिकायत
झगडों का मुख्य कारण आर्थिक तंगी और पत्नी का शक
-
महिला सेल में शिकायतों की हो रही बारिश
-
दम्पतियों में समझौते के लिए पुलिस की नाक में दम
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 26– कोरोना महामारी के चलते लोगों की जान का, स्वास्थ्य का नुकसान तो हुआ ही है, वहीं तकरीबन 80 प्रतिशत लोगों का आर्थिक दिवालियां भी निकला है. यहीं नहीं तो कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में पति, पत्नी के बीच झगडों का प्रमाण भी बढने सैकडों संसार टूटने की कगार पर है. उसी में इस बार लगाए गए सेकंड लॉकडाउन में लगभग 300 महिलाओं ने पति के खिलाफ पुलिस आयुक्तालय के महिला सेल में शिकायत दर्ज की है. उसमें से एक मामले में पति के खिलाफ अपराध भी दर्ज हुआ है.
लॉकडाउन मे अधिकांश छोटे-बडे व्यवसाय ठप्प हुए है तथा जो कुछ उद्योग शुरु है वहां के लोगों को समय पर वेतन न मिलने से तकरीबन 80 प्रतिशत लोग भारी आर्थिक संकटों का सामना कर रहे है. पिछले सालभर से कोरोना का कहर शुरु रहने से अधिकांश लोग आर्थिक समस्या का सामना कर रहे है. इसी का परिणाम पति-पत्नी के संबंधों पर भी दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि पति-पत्नी के बीच झगडों का प्रमाण भी बढ चुका है. शुरुआत से शुरु रहने वाला संसार अचानक संकट में आना, दैनदिन जरुरते पूर्ण न होना, पति को काम न मिलने से इसका नशा के अधिन हो जाना, ऐसे अनेकों कारणों से पति-पत्नी के बीच विवाद बढने लगे है. पहले पति दिनभर काम पर जाता था, इस कारण पति और पत्नी को साथ में रहने कम समय मिलता था. वेतन और मजदूरी नियमित मिलने से घर की अर्थव्यवस्था भी अच्छी चलती थी, लेकिन लॉकडाउन में आर्थिक समस्या निर्माण होने से उनके सुखी संसार में बाधा आने लगी. आर्थिक जरुरतें पूर्ण न होने के कारण 24 घंटे एक दूसरे के सामने रहने वाले पति-पत्नी के बीच झगडों का प्रमाण बढ गया है. सेकंड लॉकडाउन लगने के बाद तकरीबन 300 महिलाओेें ने पुलिस आयुक्तालय की महिला सेल में पति के खिलाफ शिकायतें दर्ज की. अब उनका विभक्त होने वाला संसार जोडने के लिए महिला सेल के पुलिस कर्मियों को इन दम्पतियों का समूपदेशन करते समय काफी दमछाक हो रही है. इन शिकायतों में पति-पत्नी के बीच झगडों के अनेकों कारण महिलाओं ने शिकायत में दिये है. जैसे विवाह से पहले झूठी जानकारी देकर विवाह करना, पति व्दारा मारपीट, कुछ पति के बाहर संबंध रहना, परिवार के अन्य सदस्यों के कहने पर पत्नी से मारपीट करना, इस प्रकार के अनेकों कारण सामने आ रहे है. किंतु लॉकडाउन में सभी घर में एकसाथ रहने के कारण इस प्रकार की शिकायतें बढ जाने की बात पुलिस कह रही है. इस तरह की 300 शिकायतें सीधे पुलिस आयुक्तालय के महिला सेल में आयी है. आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले 10 पुलिस थानों में इस तरह की अनेकों शिकायतें आयी होगी जो समूपदेशन के लिए महिला सेल को भेजी जाएगी.