अमरावतीमुख्य समाचार

जिला बैंक के म्युच्यूअल फंड घोटाले में कोतवाली में शिकायत

प्रशासक भोसले ने ऑडिट के साथ पेश की रिपोर्ट

  • बैंक के सीईओ, चीफ इन्व्हेस्टमेंट ऑफिसर समेत दो कर्मचारियों पर घोटाले का आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 23 – किसानों की अपनी बैंक के रुप में पहचान रखने वाली अमरावती जिला मध्यवर्ती बैंक व्दारा 700 करोड रुपए के म्युच्यूअल फंड के निवेश के मामले में घोटाला होने की बात जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक पर नियुक्त प्रशासक सतीश भोसले व्दारा कराई गई ऑडिट में स्पष्ट हुई है. इसी कारण प्रशासक सतीश भोसले ने ऑडिट रिपोर्ट के साथ इस मामले में कोतवाली पुलिस थाने में अधिकृत शिकायत दर्ज की है. यह शिकायत उन्होेंने दो दिन पहले कोतवाली पुलिस को सौंपी. जिसकी पुष्टि कोतवाली के थानेदार आठवले समेत प्रशासक सतीश भोसले ने भी की है. इस शिकायत में जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.सी.राठोड समेत बैंक के चीफ इन्वेेस्टमेंट ऑफिसर तथा दो कर्मचारियों पर विश्वासघात के आरोप किये गये है. इस शिकायत में प्रशासक भोसले ने कहा हेै कि बैंक के उक्त अधिकारी व कर्मचारियों ने संचालक मंडल को विश्वास में न लेते हुए 700 करोड रुपए निप्पान इंडिया म्युच्यूअल फंड कंपनी में निवेश किये है. यह निवेश ब्रोकर व्दारा करने से 7 करोड के निवेश में ब्रोकर रेड्डी को 3 करोड से ज्यादा का कमिशन गया है.
उल्लेखनीय है कि अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक मंडल का कार्यकाल वर्ष 2015 में खत्म हुआ था, लेकिन बैंक के कुछ व्यवहारों को लेकर हाईकोर्ट व सुप्रिम कोर्ट में याचिका दायर रहने से पिछले 10 वर्ष से बैंक पर पुराना ही संचालक मंडल कायम था. इसी बीच सुप्रिम कोर्ट ने बैंक पर संचालक मंडल नियुक्त करने के आदेश 2020 में दिये, जिसके अनुसार जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक पर प्रशासक के रुप में सतीश भोसले की नियुक्ति की गई थी. इसी दौरान बैंक के सदस्य रहने वाले किसानों ने पूर्व संचालक मंडल पर मनमाना व्यवहार करने के आरोप करते हुए बैंक के 700 करोड रुपए का निवेश निप्पान म्युच्यूअल फंड कंपनी में किया था. इसी बीच बैंक में हुए व्यवहारों की जांच के लिए प्रशासक सतीश भोसले ने ऑडिट के आदेश दिये थे. इसी ऑडिट में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे.सी.राठोड व चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर तथा उनके अधिनस्थ दो कर्मचारियों ने संचालक मंडल को अंधेरे में रखकर यह व्यवहार करने का आरोप किया है. इस ऑडिट रिपोर्ट के साथ प्रशासक भोसले ने दो दिन पहले कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की.

जिला मध्यवर्ती बैंक में हुए 700 करोड के म्युच्यूअल फंड निवेश के मामले में प्रशासक सतीश भोसले ने ऑडिट के साथ शिकायत दर्ज की है. दो दिन पहले शिकायत प्राप्त हुई, लेकिन अभी तक इसमें अपराध दर्ज नहीं हुआ है. शिकायत में कुछ कागजातों की कमी है. उसके लिए हमने प्रशासक से पत्रव्यवहार किया है. जांच पडताल के बाद अपराध दर्ज होगा.
– राहुल आठवले, पुलिस निरीक्षक, कोतवाली

हमने बैंक में हुए व्यवहारों का ऑडिट करवाया. जिसमें 700 करोड के निवेश के मामले में कुछ संदेह हुआ. बैंक के सीईओ, चीफ इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर व दो कर्मचारियों ने संचालक मंडल को विश्वास में न लेते हुए यह व्यवहार किया.उनके खिलाफ ऑडिट रिपोर्ट के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
– सतीश भोसले, प्रशासक, जिला मध्यवर्ती बैंक

Related Articles

Back to top button