तुकाराम मुंडे के खिलाफ शिकायतों की जांच हो
राज्य सूचना आयुक्त ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश
नागपुर /दि.22- नागपुर मनपा के तत्कालीन आयुक्त तुकाराम मुंडे के खिलाफ प्रलंबित रहने वाली 2 शिकायतें की जांच करने के निर्देश राज्य सूचना आयोग की नागपुर खंडपीठ के आयुक्त राहुल पांडे ने राज्य के मुख्य सचिव को दिए है. साथ ही विगत 3 वर्षों से इन शिकायतों पर पुलिस एवं उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों द्बारा कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर आयुक्त पांडे ने अपनी नाराजगी भी जताई है.
पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपडे ने आयोग के पास याचिका दायर करते हुए प्रलंबित शिकायतों के बारे में जानकारी मांगी थी. लेकिन पुलिस द्बारा उन्हें यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. तुकाराम मुंडे इस समय मराठी भाषा विभाग के सचिव के तौर पर कार्यरत है. जून 2019 में तत्कालीन महापौर संदीप जोशी व मनपा के पक्ष नेता संदीप जाधव ने मनपा के तत्कालीन आयुक्त तुकाराम मुंडे के खिलाफ सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद नागपुर स्मार्ट एण्ड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहने वाले तुकाराम मुंडे व अन्य दो लोगों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में दूसरी शिकायत दर्ज करवाई गई थी. तुकाराम मुंडे पर आरोप लगाया गया था कि, उन्होेंने ठेकेदारों के 20 करोड रुपए गैर कानूनी तरीके से मंजूर किए थे. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए एनएसएससीडीसीएल के अध्यक्ष को सीलबंद लिफाफे में पत्र भेजा था. परंतु तत्कालीन सभापति प्रवीण परदेशी और उनके उत्तराधिकारी डॉ. संजय मुखर्जी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते एआईसी राहुल पांडे ने मुख्य सचिव को व्यक्तिगत तौर पर इन शिकायतों की ओर ध्यान देने का निर्देश दिया है.