मनरेगा के विविधतापूर्ण कार्य पूरा करें
जिलाधिकारी ने लिया दर्यापुर तहसील के कार्यों का जायजा
अमरावती/दि.२१- मनरेगा योजना में भरपूर रोजगार निर्मिती सहित जरूरतों को ध्यान में रखकर सर्वांगीण विकास के लिए अधिकाधिक विविधतापूर्वक कार्यों को पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दर्यापुर तहसील में पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया.
नवाल ने तहसील के शिंगणापुर, लेहगांव आदि विविध ग्रामीण इलाकों को भेंट देकर कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान तहसीलदार योगेश देशमुख सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. इस समय उन्होंने ग्रामीण इलाकों में रोजगार निर्मिती की दृष्टि से अधिकाधिक कार्य चलाए जाएं. लेहगांव में भेंट देकर जिलाधिकारी ने नरेगा अंतर्गत पगड़ंडी मार्ग, पौंधारोपण कार्योँ का निरीक्षण किया. लेहगांव के भोलेश्वरी नदी के गहराईकरण का निरीक्षण भी उन्होंने किया. किसान बंधूओं को खेत में जाने के लिए आवश्यक सुविधा के रूप में नहर बनाकर देने के निर्देश भी दिए. शिंगणापुर में भेंट देकर पौंधारोपण के अलावा मशरूम प्रकल्प का निरीक्षण किया. पौंधों का रोपण करते सम फलपौंधों का समावेश किया जाए. सीताफल, नींबू, आंवला फल पौंधों का उत्पादन करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए. इस समय जिलाधिकारी नवाल ने ग्रामवासियों से संवाद साधकर उनकी समस्याओं का जाना और समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश तहसील प्रशासन के अधिकारियों को दिए.