जिलास्तरीय जल आरक्षण से जुड़ी प्रक्रियां पूरी करें
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के निर्देश
अमरावती/दि.१२– जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में सिंचाई प्रकल्पों से पर्याप्त जलापूर्ति के लिए वहां की जरूरतों को ध्यान में लेकर आरक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी की जाए तथा आवश्यक प्रस्ताव मंत्रालयस्तर पर भेजा जाए. वहीं प्रशासन की ओर से भी नियमित रूप से परिपूर्ण जानकारी देने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए. सोमवार को जिलास्तरीय जल आरक्षण समिति की बैठक का आयोजन बचत भवन में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर विधायक राजकुमार पटेल, विधायक बलवंतराव वानखडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे आदि मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि पानी आरक्षण के प्रस्ताव अनेक मर्तबा परिपूर्ण नहीं होते है.
खामियों दूर करने के लिए दो-दो महीने का अवधि लगता है, यह गंभीर बात है. इस बारे में परिपूर्ण जानकारी व प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाए. १०५ प्रादेशिक योजना, मनपा जलापूर्ति योजना व अन्य सभी योजनाओं की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव दिए जाए. अमृत योजना के कार्य गति से पूरा करना आवश्यक हे. इन कार्यों का मुआयना करने की जानकारी भी पालकमंत्री ने दी. जिले में हाल की घड़ी में जिला आरक्षण समिति की ओर से नियोजन के अनुसार अमरावती मनपा जलापूर्ति योजना का मूल स्त्रोत उध्र्व वर्धा बांध है. इसमें २०२०-२१ के लिए ४६ दलघमी जल, १५६ गांव व २ शहर संयुक्त जलापूर्ति योजना व ७९ गांव में प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना का स्त्रोत शहानुर प्रकल्प व १६.८१ दलघमी पानी, १०५ गांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना का स्त्रोत पूर्णा मध्यम प्रकल्प है. जिसमें 3.75 दलघमी जल, हिवरखेड जलापूर्ति योजना के लिए अप्पर वर्धा बांध से 0.30 दलघमी, लोणी जरूड बेनोडा प्रादेशिक जलापूर्ति योजना के लिए अप्पर वर्धा बांध से 0.283 दलघमी, लोणी स्वतंत्र योजना के लिए धवलगिरी से 0.25 दलघमी, पुसला योजना के लिए पंढरी प्रकल्प से 0.35 दलघमी, वरूड शहर योजना के लिए अप्पर वर्धा से 2.6 दलघमी, मोर्शी के के लिए अप्पर वर्धा से 3.50 दलघमी, तिवसा के लिए अप्पर वर्धा से 0.30, शेंदुरजनाघाट के लिए पुसली लघुप्रकल्प से 2.33 दलघमी, नांदगाव खंडेश्वर के लिए चांदी प्रकल्प से 1.2 दलघमी, धामणगाव रेल्वे के लिए निम्न वर्धा से 3.5 दलघमी, अचलपुर के लिए चंद्रभागा प्रकल्प से19.08 दलघमी, चांदूर बाजार के लिए पूर्णा मध्यम प्रकल्प से 1.10 दलघमी, चांदूर रेल्वे के लिए मालखेड प्रकल्प से 1.93 जल आरक्षण रखा गया है.