अमरावतीमुख्य समाचार

नवान्ह पारायण महायज्ञ की हुई पूर्णाहूति

संत सीतारामदास बाबा के पुण्यतिथि निमित्त हुआ महाभिषेक

  • राधाकृष्ण मंदिर में विधिविधान के साथ हुआ पूजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – संत शिरोमणि श्री 1008 संत सीतारामदासजी महाराज के पुण्यतिथि उपलक्ष्य में आयोजीत किये गये मानस नवान्ह पारायण महायज्ञ की शुक्रवार 22 जनवरी को पूरे विधिविधान के साथ पूर्णाहूति करते हुए समाप्ती की गई. इस उपलक्ष्य में स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर में महाअभिषेक का आयोजन किया गया और आयोजन के मुख्य यजमान श्रीप्रकाश झंवर व कंचन झंवर के हाथों श्रृंगार आरती करवायी गयी. इस समय संत सीतारामदास बाबा की कृपापात्र शिष्या एवं मानस मर्मज्ञा सुश्री मंगलाश्रीजी की सबसे प्रमुख उपस्थिति रही. साथ ही महाअभिषेक व श्रृंगार पूजन की विधि पं. भगीरथ पाण्डेय एवं पं. विष्णुकांत मिश्रा ने पूर्ण करायी. इस अवसर पर सुधाश्री माहेश्वरी देवी, सुनिता व प्रवीण करवा, संगीता व राजकुमार टवानी एवं जी. जी. ठाकुर भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस समय सभी उपस्थित श्रध्दालुओं ने बडे हर्षोल्लास के साथ पुर्णाहूति महायज्ञ में हिस्सा लिया. इस समय अमृतराव टोम्पे, राजकन्या टोम्पे, महेश साहु, मुरारीलाल शर्मा, रामप्यारी देवी, इंदूबाई चौधरी, सुनीता करवा, सुशिला चांडक, किरण चांडक, उमेश टावरी, सुयोग भुतडा, पुष्पा शर्मा, पुष्पा भुतडा, विद्या भुतडा, कौशल्यादेवी टावरी, सपना मुले, सीमा गुप्ता, मीना तोशी, दीपक मालू, सत्यप्रकाश गुप्ता, राजेश चांडक, दीपक चौधरी, राजेश तुपोवने, किशोर अहिरवाल, पुरूषोत्तम लोखंडे, संतोष मानकर, राकेश अहेरवाल, वंश साहू, घनश्याम मालाणी, अशोेक जाजू, उमा जाजू, प्रमोद राठी आदि सहित अनेकों श्रध्दालु भाविकगण उपस्थित थे.

  • सीतारामदास बाबा मंदिर में हुआ अन्नदान

वहीं बालाजी प्लॉट परिसर स्थित सीतारामदास बाबा मंदिर में बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव निमित्त अन्नदान व महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जिसमें कोविड प्रतिबंधात्मक नियमोें का पालन करते हुए भाविकों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. बता दें कि, प्रति वर्ष सीतारामदास बाबा के पुण्यतिथि अवसर पर बालाजी प्लॉट स्थित मंदिर में बडे भव्य पैमाने पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. किंतु इस वर्ष कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों व नियमों के मद्देनजर ऐसे आयोजनों के स्तर को सीमित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button