अमरावतीमुख्य समाचार

किसानों के ‘भारत बंद’ को मिला संमिश्र प्रतिसाद

शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों से निकाली गई पदयात्रा रैली

  • शांतिपूर्ण ढंग से किया गया व्यापारियों से बंद में शामिल होने का आवाहन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – विगत दस माह से दिल्ली की सीमा पर किसानों द्वारा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन देने हेतु आज सोमवार 27 सितंबर को ‘भारत बंद’ का आवाहन किया गया था. जिसके तहत सोमवार की सुबह शहर के इर्विन चौराहे से किसान समर्थक संगठनों द्वारा शहर के इर्विन चौराहे से पदयात्रा रैली निकाली गई और शहर के सभी प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों से गुजरते हुए व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करते हुए भारत बंद आंदोलन में शामिल होने का आवाहन किया गया.
बता दें कि, किसानों की मांगोें के समर्थन में विगत 20 सितंबर से इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिती परिसर में अ. भा. किसान संघर्ष समन्वय समिती व संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में दर्जनों संगठनों द्वारा धरना आंदोलन किया जा रहा था. जिसका समापन भारत बंद आंदोलन के साथ किया गया. इस बंद को शहर सहित जिले में संमिश्र प्रतिसाद मिला. इस आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य किसान सभा, अखिल भारतीय किसान सभा, आम आदमी पार्टी, वंचित बहुजन आघाडी, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, आयटक, सीटू, सत्याग्रह शेतकरी संगठन, सोयाबीन उत्पादक शेतकरी संगठन, किसान आजादी आंदोलन, मराठा सेवा संघ, जय संविधान, आरपीआय (सेक्युलर), मुस्लिम लीग, नवजागरण मनीषी क्रांतिकारी स्मरण समिती आदि संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा सहभाग लिया गया. इन संगठनों की ओर से किये गये आंदोलन में अशोक सोनारकर, महेश देशमुख, आनंदा अमाले, नीलकंठ ढोके, लक्ष्मण धाकडे, किरण गुडधे, जे. एम. कोठरी, दीपक विधले, रोशन अर्डक, प्रविण काकड, वसंत पाटील, दिलीप तायडे, ओमप्रकाश कुटेमाटे, चंद्रकात बानुबाकोडे, सुनील घटाले, अरविंद गावंडे, प्रमोद कुचे, सुनील शर्मा, दिगंबर नगेकर, शरद मंगले, गणेश मुंद्रे, प्रियंका मुंदरे, गुंजन दास, राहुल खोडके, सतीश ढोरे, सरोदे सर, सुरज मोने, महेंद्र व्यास, अतुल मानकर, आकाश माहोरे, नीतू दास, नंदकिशोर नितीन, राहुल तेलमोरे, दिलीप मानकर, इंद्रजीत हलदार, अमर मेशकर, धनंजय कुकडे आदि सहित अनेकों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का समावेश रहा. इस बंद को सफल बनाने हेतु किसानों, युवाओं, महिलाओं व व्यापारियों द्वारा किये गये सहयोग के लिए अमरावती किसान संघर्ष समन्वय समिती की ओर से निमंत्रक अशोक सोनारकर व महेश देशमुख ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

  •  बिजीलैण्ड, सिटीलैण्ड व ड्रीम्जलैण्ड रहे आधा दिन बंद

किसान संगठन द्वारा आहूत किये गये भारत बंद को देखते हुए नांदगांव पेठ मार्ग स्थित बिजीलैण्ड, सिटीलैण्ड व ड्रीम्जलैण्ड को आधे दिन के लिए बंद रखने का निर्णय संबंधित व्यापारिक संकुलों के संचालकों द्वारा लिया गया. इस संदर्भ में बिजीलैण्ड व्यापारी सामाजिक संगठन, सिटीलैण्ड सोशल वेलफेअर एसोसिएशन तथा ड्रीम्जलैण्ड एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा तीनों व्यापारिक संकुलों के व्यापारियों हेतु जारी किये गये परिपत्रक में कहा गया कि, भारत बंद आंदोलन के चलते शहर के सभी रास्ते सुबह के समय बंद रह सकते है. अत: सुबह 7 से 1 बजे तक तीनों व्यापारिक संकुलों को बंद रखा जाये, ताकि किसी भी व्यापारी अथवा ग्राहक को किसी तरह की असुविधा न हो.

Related Articles

Back to top button