रचना सृष्टि प्रकल्प का हुआ भुमिपूजन
विधायक सुलभा खोडके के हाथों हुआ प्रकल्प का शुभारंभ

-
प्रकृति के सान्निध्य में सृष्टि इन्फ्रा बिल्डर्स साकार कर रहा अनूठा प्रोजेक्ट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – स्थानीय कैम्प परिसर में डेंटल कॉलेज के पास प्राकृतिक वातावरण के बीच क्रेडाई के पूर्व अध्यक्ष शैलेश वानखडे द्वारा संचालित सृष्टि इन्फ्रा बिल्डर्स की ओर से अपनी तरह का अनूठा रचना सृष्टि नामक रिहायशी प्रोजेक्ट साकार किया जा रहा है. जिसका भुमिपूजन मंगलवार 19 अक्तूबर को स्थानीय विधायक सुलभा खोडके के हाथों दीप प्रज्वलन कर किया गया. साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने फीता काटकर इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, हावरे बिल्डर्स की संचालिका उज्वला हावरे, पार्षद सपना ठाकुर व प्रदीप हिवसे तथा वानखडे परिवार की बुजुर्ग श्रीमती कुसुम वानखडे व सृष्टि इन्फ्रा बिल्डर्स के संचालक शैलेश वानखडे, डॉ. देविका वानखडे एवं सचिन वानखडे उपस्थित थे.
बता दें कि, वडाली नाके से विद्यापीठ की ओर जानेवाली सडक पर डेंटल कॉलेज के पास चहुंओर से हरे-भरे वातावरण से घिरे स्थान पर रचना सृष्टि प्रकल्प को साकार किया जा रहा है. जहां पर वन-बीएचके, टू-बीएचके, थ्री-बीएचके व फोर-बीएचके वाले कुल 106 फ्लैट बनाये जायेंगे. साथ ही इस प्रकल्प की निचली मंजील के अग्रणी हिस्से में 37 दुकाने उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा यहां पर दो मंजीला पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराते हुए पोडियम गार्डन, थीम पार्क, क्लब हाउस, रो-हाउस तथा स्पेशल फ्लैट भी साकार किये जायेंगे. यहां पर निर्माण कुछ इस तरह से किया जायेगा, ताकि हमेशा ही ताजी व शुध्द हवा घरों के भीतर खेलती रहे और यहां पर रहनेवालों को फ्लैट के साथ ही प्राकृतिक वातावरण के बीच रहने का अहसास होता रहे. रचना सृष्टि प्रकल्प का भुमिपूजन करने के साथ ही यहां बुकिंग भी शुरू की गई और पहले ही दिन करीब 20 फीसद फ्लैटस् व दुकानों की बुकींग भी हो गई. इस भुमिपूजन व शुभारंभ अवसर पर क्रेडाई के अध्यक्ष संजय पर्वतकर, सचिव रविंद्र गोरटे, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल खत्री, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal), ऋषि राजेश अग्रवाल, अजय मालोदेकर, डॉ. अनिल रोहणकर, पंकज देशमुख, राजन पाटील, कपिल आंडे, निलेश ठाकरे, राम महाजन, गोविंद जोग, दर्शन कलंत्री, भूषण देशपांडे, अजय डंबाले, दीपक खताडे, संजय बालापुरे, दीपक सब्जीवाले, प्रमोद बालापुरे आदि सहित शहर के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए सृष्टि इन्फ्रा बिल्डर्स के संचालक वानखडे परिवार को शुभकामनाएं दी. सभी गणमान्यों को सृष्टि इन्फ्रा बिल्डर्स की ओर से प्रोजेक्ट हेड सुदीप पेठे व सेल्स मैनेजर चंदन काटोले द्वारा स्वागत किया गया.