अमरावतीमुख्य समाचार

पत्रकार निखिल वागले पर हुए हमले का किया निषेध

महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

अमरावती /दि.10– शुक्रवार की रात पत्रकार निखिल वागले पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया गया. जिसके चलते राज्य भर पत्रकारों व्दारा इस हमले का निषेध किया जा रहा है. आज सुबह स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुतला परिसर में महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ की ओर से इस हमले का निषेध किया गया.
वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले की कार पर शुक्रवार की रात पुणे के डेक्कन क्षेत्र में एक सभा में जाते समय कुछ आसामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था. जिसके कारण वागले की कार के शिशे फुट गए. इस जानलेवा हमले के चलते राज्य भर में पत्रकारों व्दारा हमले का निषेध किया जा रहा है. इसी के चलते महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ की ओर से आज शनिवार की सुबह स्थानीय जयस्तंभ चौक के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुतला परिसर में हमले का निषेध किया गया व नारे लगाकर हमले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर और कडी कार्रवाई की मांग की गई. इस समय संघ के विदर्भ अध्यक्ष नयम मोंढे, जिलाध्यक्ष प्रविण शेगोकार, संजय शेंडे, सुरज दहाट, अशोक भाई जोशी, खोजयमा खुर्रम, पी.एन.देशमुख, गजानन जिरापुरे, प्रशांत सुने, रोहित खडे, संजय तायडे, शुभम मेश्राम, नासीर हुसैन, समीर अहमद, सागर तायडे, गजानन खोपे, अनिकेत दहातोंडे, अमोल देशमुख सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button