मुख्य समाचारविदर्भ

गडकरी के निधन पर शोक

मुनगंटीवार ने व्यक्त की संवेदना

नागपुर /दि.20- सांस्कृति कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने वरिष्ठ रंगकर्मी मदन गडकरी के निधन पर दुख व्यक्त किया. अपनी शोक संवेदना में उन्होंने कहा कि, गडकरी के निधन से वैदर्भीय रंगभूमि वरिष्ठ मार्गदर्शक को खो चुकी हैं. गडकरी ने ‘पोहा चालला महादेवा’ जैसी अजरामर कृति से महाराष्ट्र की रंगभूमि में अपना विशेष स्थान बनाया था. मुनगंटीवार ने कहा कि, गडकरी ने सात दशकों तक रंगभूमि की सेवा की. उनकी तालीम में तैयार अनेक कलाकार आज मराठी रंगमंच तथा सिनेसृष्टि में छाए हुए हैं.

Back to top button