अमरावतीमुख्य समाचार

वाल्मीक सुदर्शन समाज का सम्मेलन संपन्न

मनपा में सफाई कामगारों के रिक्त पद भरने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – गत रोज रामदासबाबा उदासी मंदिर में वाल्मीक समाज व सुदर्शन समाज का एकता सम्मेलन संपन्न हुआ. पूर्व पार्षद रतन डेंडुले की अगुआई में आयोजीत इस सम्मेलन में समाज के पुरोधा कन्हैय्या जमादार ने समाज बंधूओं का मार्गदर्शन किया. साथ ही इस सम्मेलन में निगमायुक्त प्रशांत रोडे एवं मनपा प्रशासन से मांग की गई कि, इस समय अमरावती मनपा में सफाई कामगारों के ४०० पद रिक्त पडे है.जिन पर वाल्मीकी व सुदर्शन समाज के पात्र लोगों की नियुक्ती की जाये.
इस सम्मेलन में चपरासीपूरा, फ्रेजरपूरा, लक्ष्मीनगर, मसानगंज, औरंगपूरा, बिच्छूटेकडी, बेलपूरा, बडनेरा आदि इलाकों से बडी संख्या में वाल्मीकी व सुदर्शन समाज बंधू उपस्थित थे. इस सम्मेलन में कहा गया कि, कोरोना काल के दौरान शहर के सभी रिहायशी इलाकों और कोविड अस्पतालों सहित कोविड हेल्थ केयर सेंटरों ने वाल्मीक व सुदर्शन समाज से वास्ता रखनेवाले सफाई कर्मियों ने अपनी जान की जोखिम उठाकर साफ-सफाई का काम किया. ऐसे में अब सरकार एवं प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि, इस समाज की समस्याओं व सुविधाओें की ओर ध्यान दिया जाये.

Related Articles

Back to top button