अकोलामुख्य समाचार

मोपेड और स्विफ्ट कार में आमने सामने भिड़ंत

दो युवतियां घायल

अकोला/दि.१४ – अकोला म्हैसांग रोड पर घुसर से बंधुगोटा के बीच बाइक और स्विफ्ट कार के बीच आमने सामने भीषण हादसा हुआ. जिसमें बाइक सवार वैशाली खोड़के उसकी सहेली गंभीर रूप से जख्मी हुए. बोरगांव मंजू पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों जख्मों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रवाना किया. जख्मी दोनों ही युवतियां एचडीएफसी बैंक में कार्यरत है जो अपने गांव मारोड़ी से अकोला आ रहे थे सो स्वीट अकोला से अमरावती की ओर जा रही थी दुर्घटना के बाद स्विफ्ट चालक घटनास्थल से फरार हुआ स्थानीय ने दोनों को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा ऐसी जानकारी घटना स्थल से प्राप्त हुई है.

Back to top button