अकोलामुख्य समाचार

महिला आरक्षण का श्रेय कांग्रेस और भाजपा न लें

प्रकाश आंबेडकर ने सुनाए खडे बोल

अकोला/दि.23-महिला आरक्षण और सक्षमीकरण के बीज बोने का काम न तो कांग्रेस ने किया है और ना ही भाजपा ने. डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ने इसके लिए पहल की थी, ऐसे खडे बोल वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस और भाजपा को सुनाए है. पिछले कुछ दिनों से प्रकाश आंबेडकर कांग्रेस के खिलाफ प्रतिक्रिया दे रहे है. अब महिला आरक्षण विधेयक को लेकर आंबेडकर ने फिर एकबार कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने ओबीसी को लेकर भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस अगर ओबीसी का पक्ष ले रहा है तो उन्होंने इस विधेयक में ओबीसी का समावेश करने की धारा में दुरुस्ती क्यों नहीं की? यह सवाल प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस से किया है.

Back to top button