अमरावतीमुख्य समाचार

‘वंचित’ के साथ आघाडी कर सकती है कांग्रेस!

 प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने दिये संकेत

  •  एड. आंबेडकर के साथ चर्चा करने की तैयारी दर्शायी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने और धर्म निरपेक्ष मतों का विभाजन टालने के लिए कांग्रेस द्वारा वंचित बहुजन आघाडी को अपने साथ रखने की जरूरत महसूस की जा रही है और इस संदर्भ में एड. प्रकाश आंबेडकर के साथ चर्चा करने की भी तैयारी है. इस आशय के संकेत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा दिये गये है.
उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले इस समय विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर है और उन्होंने गत रोज ही यह स्पष्ट कर दिया था कि, यद्यपि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने वर्ष 2024 के विधानसभा व लोकसभा चुनाव को महाविकास आघाडी के तौर पर लडने का ऐलान किया है, किंतु कांग्रेस द्वारा समय आने पर अपनी भूमिका स्पष्ट की जायेगी और इस समय कांग्रेस अपने बूते स्वतंत्र तौर पर चुनाव लडने और जीतने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए कांग्रेस द्वारा धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा रोकने हेतु कुछ छोटे दलों के साथ गठबंधन करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर से चर्चा करने का प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त संकेत देने के साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने गत रोज यह भी स्पष्ट कर दिया था कि, आगामी चुनाव में कांग्रेस की भूमिका क्या रहेगी, इसकी घोषणा प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते वे खुद चुनाव से पहले करेंगे.

Related Articles

Back to top button