अमरावतीमुख्य समाचार

आदिवासी समाज की प्रगती में कांग्रेस का योगदान सबसे अधिक

विधायक यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.24 – आदिवासी समाजबंधु वनवासी नहीं, बल्कि देश के मूल मालिक है और आज तक आदिवासी समाज की प्रगती में कांग्रेस पार्टी की सरकारों का सबसे बडा योगदान रहा. परंतु आदिवासियों, वंचितों व अल्पसंख्यंकों को उनके अधिकार कभी न मिल पाए, इस एजेंडा पर चलने वाली भाजपा ने आदिवासियों को सीधे वनवासी बना दिया. इस आशय का प्रतिपादन पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री एड. शिवाजीराव मोघे की जीवनयात्रा पर आधारित ‘समाजभूषण शिवाजीराव मोघे’ नामक किताब के आज दर्यापुर में आयोजित प्रकाशन समारोह में उपरोक्त विचार व्यक्त करने के साथ ही पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, आज देश में लोकतंत्र नहीं, बल्कि तानाशाही चल रही है. जब भाजपा इस देश के पवित्र संविधान को ही नहीं मानती, तो आगे चलकर आदिवासियों का क्या होगा. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सरकारों ने आज तक देश व राज्य के स्तर पर आदिवासी समाजबंधुओं के साथ हमेशा न्याय किया और आदिवासी क्षेत्र के सर्वांगिण विकास हेतु पेसा कानून को अस्तित्व में लाया.

Related Articles

Back to top button