अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस को सेक्यूलरिज्म सीखाने की जरूरत नहीं

मंत्री यशोमति ठाकुर ने दिया शिवसेना को जवाब

  • औरंगाबाद के नामांतरण को लेकर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – इस समय राज्य में औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर जबर्दस्त राजनीतिक गहमागहमी चल रही है. इस नामांतरण का विरोध करते हुए कांग्रेस द्वारा औरंगजेब को सेक्यूलर बताया गया था. वहीं शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में इसे लेकर कांग्रेस की आलोचना की थी. जिस पर जवाबी हमला करते हुए कांग्रेस की प्रदेश कार्याध्यक्ष तथा महिला व बालकल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा है कि, कांग्रेस को सेक्यूलरिझम सीखाने की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस द्वारा शुरूआत से ही औरंगाबाद का नामांतरण किये जाने का विरोध किया जा रहा है.

Back to top button