अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस ने यूपी की हाथरस घटना का जताया निषेध

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठायी मांग

अमरावती/दि.१– उत्तरप्रदेश राज्य के हाथरस में एक युवती पर सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या किए जाने की घटना का शहर-जिला कांग्रेस की ओर से तीव्र निषेध जताया गया और यूपी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थीं तब उन्होंने एक बयान दिया था कि अपराधियों ने अपराध करना छोड़ देना चाहिए अथवा राज्य छोड़ देना चाहिए.
लेकिन हाल की स्थिति को देखा जाए तो यूपी में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. यह आरोप कांग्रेस ने लगाया है. बीते कुछ दिनों से यहां पर आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. इसीलिए यहां के हालातों को नियंत्रण में लाने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग युवक कांग्रेस, एनएसयूआय ने की है. शहर -ग्रामीण कांग्रेस की ओर से इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर माल्यापर्ण कर यूपी की घटना व भाजपा सरकार का तीव्र निषेध जताया गया. इस दौरान कैंडल जलाकर घटना में मृत युवती को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई.
इस समय राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकूर, विधायक सुलभाताई खोडके, मनपा विरोधी पार्टी नेता बबलू शेखावत, ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, कांग्रेस कमेटी के शहराध्यक्ष किशोर बोरकर, जि. प. सदस्य प्रकाश साबले, विनोद गुहे, समीर जवंजाल, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, पार्षद अस्मा फिरोज खान, पार्षद प्रशांत डवरे, पार्षद मंजूषा महल्ले, पार्षद सुनिता भेले, पूर्व शहराध्यक्ष संजय अकर्ते, फिरोज शहा, राजा बांगडे, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, सागर कलाने, योगेश बुंदेले, गुड्डू हमीद, शिवानी पारधी, एनएसयूआय के ऋग्वेद सरोदे, पियूष झोड, संकेत बोके, जिल्हा सचिव निरज कोकाटे, सर्वेश खांडे, प्रथमेश गवई, तन्मय मोहोड, बबलू वाडेकर, आदित्य साखरे, अमित गुडधे, अभिषेक सरवरे, डॉ. मुसैफ, अजहर माहोल, जया वानखडे, मुकुंद अनासाने, संकेत साहू, चेतन गायकवाड, गोपाल भांबूरकर, गोविंद व्यास, पवन गावंडे, संस्कार जोशी, विशाल घोडेस्वार, गणेश थावराणी, निलेश नांदणे आदि मौजूद थे

Related Articles

Back to top button