अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

योगी सरकार का कांग्रेस ने जताया निषेध

मामला राज्य के ऊर्जामंत्री नितीन राउत के काफीले को रोकने का

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२१ – महाराष्ट्र राज्य के ऊर्जामंत्री नितीन राउत के काफीले को गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ स्थित बासा गांव में युपी पुलिस की ओर से रोक दिया गया. इस घटना से आहत जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकालकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और घटना का निषेध जताया. यहां बता दे कि गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य के ऊर्जामंत्री नितीन राउत का काफीला बासा गांव में दलित सरपंच की हुई हत्या सहित यहां पर दलितों पर होने वाले अन्यायों की पडताल करने के लिए जा रहे थे.
इस बिच युपी पुलिस ने आजमगढ बार्डर पर ऊर्जामंत्री नितीन राउत के काफीले को रोक दिया था. इसके बाद ऊर्जामंत्री नितीन राउत अपने कार्यकर्ताओं के साथ यहां पर धरने पर भी बैठ गये थे. जिसके बाद पुलिस ने धरने पर बैठे मंत्री और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. इस घटना से आहत अमरावती जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सागर कलाने के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस समय अश्विनीताई थोरात, तात्यासाहब खंडारे, आशिष भातकुले, मयुर मेश्राम, जितेश अंभारे, आशाताई तायडे, सोहम उज्जैनकर, बाबाराव हिवराले, अमोल जोंधले, सुभाष शिंदे, पवन वाकोडे, संदीप शिंदे, सारंग दामोधर, अविनाश खडसे, आशिष सिरसाठ, प्रवीण सरोदे, सुरेश मेश्राम, अजय तायडे, संतोष चव्हाण, विठ्ठल वानखडे, निलेश दामले, बाबाराव ओळंबे, वैभव खडसे, अविनाश खडसे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button