कांग्रेस ने नांदेड से रवींद्र चव्हाण को बनाया प्रत्याशी
नांदेड संसदीय सीट पर होना है उपचुनाव
नांदेड /दि.17- कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन की वजह से रिक्त हुई नांदेड संसदीय सीट पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की गई है. जिसके चलते विधानसभा चुनाव के साथ ही 20 नवंबर को नांदेड संसदीय सीट के चुनाव के लिए भी मतदान कराया जाएगा. ऐसे में नांदेड संसदीय सीट के उपचुनाव हेतु कांग्रेस ने दिवंगत सांसद वसंतराव चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि, विगत अप्रैल-मई माह में हुए लोकसभा चुनाव में वसंतराव चव्हाण ने कांगेस प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी. लेकिन सांसद निर्वाचित होने के कुछ ही समय बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याएं होने लगी. जिसके चलते उन्हें इलाज हेतु हैदराबाद ले जाया गया. परंतु हैदराबाद में इलाज के दौरान सांसद वसंतराव चव्हाण का निधन हो गया. ऐेसे में उनके निधन से रिक्त हुई नांदेड संसदीय सीट पर निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कराये जाने की तैयारी शुरु की गई. जिसे लेकर पहले से चर्चा थी कि, कांगे्रस द्वारा चव्हाण परिवार के ही किसी सदस्य को उम्मीदवादी दी जाएगी और आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नांदेड संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव हेतु दिवंगत सांसद वसंतराव चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण को उम्मीदवारी देने की घोषणा की.