कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेशाध्यक्ष पटोले को दिया झटका
तीनों दलों की समन्वय समिति हेतु दिए गए नामों को नकारा
मुंबई दि.7 – आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी ने एक समन्वय समिति स्थापित करने का निर्णय लिया था. जिसमें मविआ के प्रत्येक दल के तीन-तीन नेताओं का समावेश किया जाना था. परंतु इसके लिए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्बारा सुझाए गए नामों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्बारा नकार दिया गया था. ऐसी जानकारी सामने आयी है. जिसका सीधा मतलब है कि, कांग्रेस नेतृत्व को अपने ही प्रदेशाध्यक्ष द्बारा सुझाए गए नाम मान्य नहीं है. इसे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, महाविकास आघाडी के घटक दलों में आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लडने का निर्णय लिया है. ऐसे समय सीटों के बंटवारे के मुद्दे सहित अन्य बातों का चर्चा करते हुए निर्णय लेने हेतु तीनों दलों की एक समन्वय समिति स्थापित की गई है. जिसमें तीनों दलों के तीन-तीन नेताओं का समावेश करने की बात तय की गई थी. ऐसे में इस समिति ने कांग्रेस की ओर से शामिल किए जाने वाले अपने नेताओं के नाम पार्टी प्रदेशाध्यक्ष द्बारा पार्टी नेतृत्व के पास भेजे गए थे. परंतु पार्टी नेतृत्व में आश्चर्यजनक तौर पर प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्बारा भेजे गए नामों को खारिज कर दिया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तथा बसवराज पाटिल व नसीम खान जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम पार्टी नेतृत्व के पास भेजे थे और यह तीनों ही नाम मीडिया के जरिए भी सामने आ चुके थे. परंतु पार्टी के चल रहे अंतर्विरोध के चलते ऐन समय पर अब समन्वय समिति में भेजे जाने वाले नामों को बदले जाने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है.