कांग्रेस मेरे खून में, खून बदलने का सवाल ही नहीं उठता
विधायक यशोमति ठाकुर ने मंत्री महाजन के बयान पर किया पलटवार
अमरावती/दि.21 – अभी हाल ही में भाजपा नेता व मंत्री गिरीष महाजन ने पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा था कि, कुछ दिन के बाद यशोमति ठाकुर भी कांग्रेस छोडकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्ववाली सरकार में शामिल हो जाएगी. जिस पर पलटवार करते हुए विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस मेेरे खून में है और मैं अपना खून नहीं बदलने वाली. ऐसे में कांगे्रस छोडकर किसी और राजनीतिक दल में जाने का सवाल ही नहीं उठाता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इस समय भाजपा द्बारा जांच एजेन्सियों की धाक दिखाते हुए अन्य दलों के लोगों को पाला बदलने पर मजबूर किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई काम ही नहीं किया है. जिसकी वजह से उन्हें भाजपा के सामने घुटने टेकने पडे.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, कांग्रेस के साथ उनका खानदानी रिश्ता है और उनका पूरा परिवार कांग्रेसी विचारधारा के प्रति समर्पित है. ऐसे में उन्हें और कांग्रेस को अलग करके देखने की कल्पना करना ही अपने आप में गलत है. अत: जो लोग ऐसा सोचते है कि, आगे चलकर यशोमति ठाकुर द्बारा कांग्रेस छोडकर किसी अन्य दल का दामन थाम लिया जाएगा. उनके बारे में क्या ही कहा जाए. विधायक यशोमति ठाकुर के मुताबिक वे अपनी अंतिम सांस तक कांग्रेस में ही बनी रहेगी. यह अपने आप मेें एक अकाट्य सत्य है. जिसे कोई भी झुठला नहीं सकता. विधायक यशोमति ठाकुर के मुताबिक कांग्रेस सत्ता में रहे अथवा न रहे, लेकिन वे हमेशा कांग्रेस में ही रहेगे और कांग्रेस सत्ता लाने के लिए हमेशा प्रयास करती रहेगी. क्योंकि कांग्रेस ही देश के सभी घटकों को एकसाथ लेकर चल सकती है.