अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद बोंडे के बयान से भडके कांग्रेसी

वानखडे और ठाकुर के नेतृत्व में सीपी कैबिन में ठिया

* अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग
* तानाशाही नहीं चलेगी का नारा
* जिले में उपद्रव करवाने का आरोप
अमरावती /दि. 18- भाजपा जिलाध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ को चटके देने वाले बयान व वीडियो ने ऐन विधानसभा चुनाव से पहले आज जिले की राजनीति में तूफान खडा कर दिया. सांसद बोंडे पर तत्काल अपराध दर्ज करने और उन्हें दो फटके मारकर गिरफ्तार करने की मांग लेकर कांग्रेसजनों ने आज दोपहर 12 बजे से पुलिस आयुक्त के कैबिन में अनिश्चित ठिया आंदोलन शुरु कर दिया. दोपहर तक आंदोलन जारी था. जबकि सीपी द्वारा कानून का हवाला देकर राजापेठ थाने में शिकायत देने की बात से कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार राजापेठ थाने के लिए रवाना हुए थे. वहां अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु रहने की जानकारी दोपहर को हमारे संवाददाता शाहबाज खान ने दी थी.
* सीपी नहीं होने का संदेश
सांसद बोंडे का बयान आज सबेरे चैनलों और माध्यमों में प्रमुखता से प्रसारित होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का खून खौल उठा. सांसद बलवंत वानखडे, यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसजन सुबह 11.30 बजे बोंडे पर तत्काल एक्शन की मांग लेकर सीपी कार्यालय धमके. वहां सीपी के पीए ने कथित रुप से विधायक ठाकुर से कह दिया कि, सीपी साहब बाहर गए हैं. जिससे विधायक ठाकुर तमतमा गई. उन्होंने तुरंत सीपी रेड्डी को वहां बुलाने को कहा.
* पहुंचे सीपी, करें अरेस्ट
सीपी रेड्डी वहां पहुंचते उससे पहले ही कांग्रेसजनों ने अपने नेताओं के नेतृत्व में कैबिन में घुसकर ठिया लगा दिया. उसी प्रकार भाजपा जिलाध्यक्ष को तत्काल अपराध दर्ज कर अरेस्ट करने की मांग करने लगे. ठिया आंदोलन में सांसद बलवंत वानखडे, यशोमति ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख, वीरेंद्र जगताप, बबलू देशमुख, मिलिंद चिमोटे, भैया पवार, बबलू शेखावत, विलास इंगोले, हरीभाऊ मोहोड, हरीश मोरे, जयश्री वानखडे, नितिन इंगोले, नीलेश गुहे, वैभव देशमुख, हाजी नजीर बीके, अशोक डोंगरे, प्रा. शैलेश गवई, राजू भेले, बालू भुयार, अब्दुल रफीक, अनिकेत देशमुख, राजू महल्ले, डॉ. अंजली ठाकरे, रामनाथ राठोड, प्रवीण मनोहर आदि अनेक सहभागी थे. घंटो वहीं डटें थे.
* जिला भडकाना चाहते हैं बोंडे
विधायक ठाकुर ने आरोप लगाया कि, सांसद अनिल बोंडे प्रदेश के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की शह पर जिले में बवाल करना चाहते हैं. गणेश विसर्जन जुलूस दौरान कुछ हिंसक घटनाएं का दोष भी विधायक ठाकुर ने सांसद बोंडे पर मढा. उन्होंने आरोप लगाया कि, बोंडे जब तब भडकाऊ बयान देते रहते हैं. उनका मकसद जिले की शांति सुव्यवस्था भंग करने का है. ठाकुर ने पार्टी की तरफ से निवेदन भी सीपी रेड्डी को सौंपा.
* मोदी पर टिप्पणी होती तो तुरंत कार्रवाई
विधायक ठाकुर ने आरोप लगाया कि, राहुल गांधी के बारे में टिप्पणी की गई है. इसलिए पुलिस तत्काल एक्शन नहीं लेे रही. यही टिप्पणी पीएम मोदी के बारे में की जाती तो अब तक पुलिस कार्रवाई कर देती. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी न केवल उनके लीडर है, बल्कि भाई है, पिता हैं. वे राहुल गांधी के बारे में किए गए अनर्गल प्रलाप बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगी. इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा नारेबाजी जारी थी.
* दो फटके मारो और ले आओ
पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने डॉ. बोंडे के बयान का कडा निषेध करते हुए कहा कि, दो फटके लगाकर सांसद बोंडे को अरेस्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने भी आरोप लगाया कि, भाजपाई जिले और राज्य में दंगे भडकाने की फिराक में है.
* राजकमल पर गुटखा का रेटबोर्ड
कांग्रेस ने एक और निवेदन शहर व जिले में हो रही गुटखा तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उसके असली आरोपियों को दबोचने के बारे में दिया. उसी प्रकार पुलिस को चेतावनी दी कि, वह गुटखे और उससे अधिकारियों को मिल रही रंगदारी का रेटबोर्ड राजकमल चौक पर लगाएगी. समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस का सीपी के कक्ष में ठिया आंदोलन शुरु था.

* मारो हंटर, पाओ 101
विधायक ठाकुर ने यह भी कहा कि, हम भी घोषित कर सकते हैं कि, जो डॉ. अनिल बोंडे को हंटर मारेगा, उसे 101 रुपए का इनाम दिया जाएगा. ठाकुर ने कहा कि, देश में तानाशाही चल रही है. मोदी के खिलाफ शासन एक शब्द सुनने तैयार नहीं. हमारे नेता की जीभ कांटने और चटके देने की भाषा सत्तारुढ भाजपा के लोग कर रहे हैं.

* सीपी ने कहा शिकायत दो, नियमानुसार कार्रवाई
पुलिस आयुक्त रेड्डी ने कांग्रेस नेताओं से स्पष्ट बात की. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को संबंधित थाने में शिकायत देनी चाहिए. पुलिस अवश्य नियमानुसार कार्रवाई करेगी. सीपी ने यह भी कहा कि, कौनसा वीडियो है, उसमें सांसद महोदय ने क्या कहा है, यह सब देखना पडेगा. उसके बाद कानून के अनुसार और प्रावधानों के मुताबिक एक्शन लिया जाएगा. सीपी ने कहा कि, गणेश विसर्जन का बंदोबस्त करना है. पुलिस प्रशासन के पास अनेक जिम्मेदारियां है.

Related Articles

Back to top button