अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस नेताओं ने की घायल शर्मा बंधुओं से भेंट

तोडफोड का शिकार शनि मंदिर का भी किया मुआयना

अमरावती/दि.25 – विगत 13 नवंबर को पैदा हुए तनावपूर्ण हालात के बीच समुदाय विशेष के लोगोें की भीड द्वारा किये गये हमले में बुरी तरह से घायल हुए शनि मंदिर के पुजारी संजय शर्मा व दीपक शर्मा से आज शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर भेंट की. साथ ही तोडफोड का शिकार हुए शनि मंदिर का भी मुआयना किया.
बता दें कि, विगत 13 नवंबर को छत्रपुरी बालाजी खिडकी के निकट सक्करसाथ परिसर स्थित शनि मंदिर पर तलवार व लाठी से लैस भीड द्वारा जमकर पथराव किया गया था. जिससे मंदिर के प्रवेश द्वार के कांच फूट गये थे. साथ ही इस भीड में शामिल लोगों ने मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा व संजय शर्मा उर्फ बूंदी महाराज पर प्राणघातक हमला किया था. जिसमें दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराना पडा था. पश्चात हालात सामान्य होने के बाद पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी मनोज भेले, सुरेश रतावा, नविन सारवान, पप्पू राठी, संजय शिरभाते, शफी पहलवान आदि ने शर्मा परिवार के घर पहुंचकर संजय शर्मा व दीपक शर्मा से मुलाकात की. साथ ही शनि मंदिर परिसर का दौरा भी किया.

Related Articles

Back to top button