महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस ने हंडोरे को बनाया राज्यसभा हेतु प्रत्याशी

चुनाव जीतने के लिए लगाना होगा जबर्दस्त ताकत

मुंबई/दि.14 – कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र से राज्यसभा के चुनाव हेतु अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए चंद्रकांत हंडोरे को अपना प्रत्याशी बनाया है. दलित समाज के नेता के तौर पर पहचान रखने वाले चंद्रकांत हंडोरे को कांग्रेसने विगत विधानसभा चुनाव में भी अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन उस समय हुई क्रॉस वोटींग के चलते हंडोरे को हार का सामना करना पडा. वहीं अब हंडोरे को पार्टी द्वारा एक और मौका दिया गया है. लेकिन अशोक चव्हाण के भाजपा में चले जाने की वजह से इस बार भी चुनाव का अंक गणित तय करने हेतु कांगे्रस को काफी पसीना बहाना पडेगा.
बता दें कि, राज्यसभा हेतु महाराष्ट्र से 6 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. इस समय विधानमंडल में संख्याबल को देखते हुए भाजपा के 3 शिंदे गुट के 1 व अजीत पवार के 1 उम्मीदवार का चुनकर आना तय है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के विजयी होने की संभावना है. लेकिन इस बार भाजपा द्वारा चौथा उम्मीदवार दिये जाने की भी संभावना बनी हुई है. यदि ऐसा होता है, तो विधायकों द्वारा किये जाने वाले गुप्त मतदान में क्रॉस वोटींग होने का पूरा अंदेशा है. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी हंडोरे को विधान परिषद चुनाव की तरह इस बार भी हार का सामना करना पड सकता है. ऐसा कयास जताया जा रहा है.

Back to top button