महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस विधायकों ने विधान भवन में किया मुक आंदोलन

मुंह पर काली पट्टी बांधकर बैठे विधानसभा की सीढियो पर

मुंबई ./दि.25- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने का निषेध करते हुए आज कांग्रेस सहित विपक्षी विधायकों ने विधान मंडल परिसर में मुंह पर काले फिते बांधकर मुक आंदोलन किया. इस समय विपक्षी विधायक अपने हाथों में निषेध का फलक लेकर विधानसभा की सीढियो पर ठिया जमाए बैठ गए और किसी भी तरह की नारेबाजी किए बिना उन्होंने निषेध आंदोलन किया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन में सभी विपक्षीय विधायकों ने अपने हाथों में ‘राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई, लोकतंत्र की हत्या है’ ऐसे फलक थाम रखे थे और सभी ने अपने मुंह पर काली पट्टी भी बांध रखी थी. साथ ही सभी ने किसी भी तरह की नारेबाजी किए बिना विधानसभा की सीढियो पर बैठकर मुक आंदोलन किया.

Related Articles

Back to top button