अमरावतीमुख्य समाचार

रेमडेसिविर की कालाबाजारी में कांग्रेस का पदाधिकारी शामिल

भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने लगाया आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – अमरावती में उजागर हुए रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में कांग्रेस पार्टी का एक पदाधिकारी शामिल है, ऐसा आरोप भाजपा की अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी द्वारा लगाया गया है.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में निवेदिता चौधरी ने कहा कि, विगत अनेक दिनों से तिवसा में सरकारी कोटेवाली विभिन्न दवाईयों की खुले बाजार में बिक्री हो रही थी. किंतु सत्ताधारी दल का वरदहस्त रहने के चलते पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. किंतु डॉ. पवन मालुसरे की गिरफ्तारी से अब पूरा मामला उजागर हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में दवाईया व उपकरण की खरीदी में करीब 12 करोड रूपयों का घोटाला हुआ है. यहां पर दवाईया व वैद्यकीय उपकरण खरीदी बिना ही देयकों का भूगतान किया गया है. ऐसे में इस मामले की सख्त जांच होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button