कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
फसल मंडी के समक्ष शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
-
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ अभियान का शुभारंभ
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६- भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार द्वारा देश की संसद में असंसदीय मार्ग से देश के पूंजीनिवेशकों, बडे व्यापारियों एवं कंपनियों को लाभ पहुंचाने हेतु काला कानून मंजूर किया गया है. जिससे किसानों के अधिकार छीन लिये जायेंगे. इस आशय का आरोप लगाते हुए शहर व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती के समक्ष हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. इस अभियान का शुभारंभ करते हुए जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों की वजह से भविष्य में किसानों के साथ-साथ खेतीहर मजदूरों का भी बडे पैमाने पर नुकसान होगा.
वहीं इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस के आदेशानुसार अमरावती शहर व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बडे शानदार ढंग से यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस समय कांग्रेस के शहराध्यक्ष किशोर बोरकर ने इस अभियान के संदर्भ में प्रास्ताविक के जरिये उपस्थितों को जानकारी दी. इस समय फसल मंडी सभापति अशोक दहिकर, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत सहित प्रफुल राउत, किशोर चांगोले, भैय्यासाहब निचल, दिनेश गवली, डॉ. वसंत लुंगे, प्रमोद इंगोले, बंडू वानखडे, डॉ. बी. ए. देशमुख, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सलीम मिरावाले, भास्कर रिठे, राजाभाउ चौधरी, अतुल कालबांडे, अशोक रेवस्कर, राजू भेले, सुरेश रतावा, शोभा शिंदे, अनिल माधोगडिया, दीपकसिंह सलुजा, नदीम मुल्ला, गुड्डू हमीद, प्रथमेश गवई, निलेश गुहे, सैय्यद नुरोद्दीन, बबलू वाडेकर, नसीम खान, प्रकाश नांदूरकर, निजामभाई, हुसैन बगदादी, विष्णु सावले, याकुब मामू, विजय लंगोटे, रशीद लीडर, अविनाश पारडे, देवेंद्र पोहोकार, खोजयम्मा खुर्रम, अनिल तायडे, रज्जुबाबा, योगेश सोलंके, सुरेश स्वर्गे, डॉ. जुबेर अहमद, अफसर आलम आदि उपस्थित थे.