आतंकवाद के साथ खडी है कांग्रेस
द केरला स्टोरी को लेकर मोदी का कांग्रेस पर निशाना
बंगलुरु/दि.5 – आज पूरे देश में द केरला स्टोरी नामक फिल्म रिलीज हुई है. जिसे लेकर अच्छी खासी चर्चा चल रही है. साथ ही फिल्म की कहानी को लेकर भी काफी विवाद चल रहे है. वहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की चुनाव-प्रचार रैली में भाषण देते हुए इस फिल्म को लेकर कांग्रेस की कडी आलोचना की है.
कर्नाटक के बल्लारी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, यह फिल्म एक आतंकवादी षडयंत्र पर आधारित है तथा आतंकवादियों की योजनाओं का पर्दाफाश करने के साथ ही आतंकवाद का घिनौना चेहरा भी दिखाई है. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस द्बारा इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. जिसका सीधा मतलब है कि, कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा कि, जो-जो ताकते देश के खिलाफ काम कर रही है, उन्हें मजबूती व समर्थन देने का काम कांग्रेस द्बारा किया जा रहा है और यह फिल्म लगभग उस समय की कहानी कहती है, जब केरल में कांग्रेस की सहायता से कम्युनिस्ट पार्टी का राज हुआ करता था. ऐसे में अपना सच उजागर होता देख कांग्रेस अब बौखला गई है.