अमरावतीमुख्य समाचार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने किया जिलाधीश कार्यालय का दुरूपयोग

भाजपा की अचलपुर तहसील शाखा ने दर्ज करायी शिकायत

अचलपुर/प्रतिनिधि दि.14 – विगत दिनों अमरावती जिले के दौरे पर आये कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने अमरावती जिलाधीश कार्यालय के सभागार में एक पत्रकार परिषद बुलायी. साथ ही जिलाधीश के बैठनेवाले स्थान पर बैठकर पत्रकार परिषद सहित अपने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. यह पूरी तरह से जिलाधीश कार्यालय का दुरूपयोग है, क्योंकि नाना पटोले किसी संवैधानिक पद पर नहीं है और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष यह पूरी तरह से राजनीतिक पद है. अत: उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाये. इस आशय की शिकायत भारतीय जनता पार्टी की अचलपुर शाखा द्वारा परतवाडा पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी है.
भाजपा के अचलपुर शहर अध्यक्ष अभय माथने के नेतृत्व में दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि, इस समय कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के चलते समूचे जिले में हर तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों व बैठकों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके नाना पटोले ने पूरे जिले का दौरा करते हुए जगह-जगह पर आयोजीत राजनीतिक कार्यक्रमों व बैठकों में हिस्सा लिया. जिनमें अनेकों लोगों की भीडभाड भी रही. अत: उनके खिलाफ आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया जाये. शिकायत देते समय अमर मेघवानी, सुमित चौधरी, शंकर बासानी, राजेश चौधरी, श्याम मांडेकर, आशिष मानमोडे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button