अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

कांग्रेसियों ने किया मनपा में मोमबत्ती जलाओ आंदोलन

  • स्ट्रीट लाईट की समस्या को लेकर मांगा महापौर से इस्तीफा

  • मनपा आयुक्त के समक्ष जबर्दस्त प्रदर्शन

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२४- अमरावती मनपा (Amravati MANPA) क्षेत्र के विभिन्न रिहायशी इलाकों में विगत लंबे समय से स्ट्रीट लाईट बंद पडे हुए है. इस समस्या को लेकर मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत (Bablu Shekhawat) के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय मनपा कार्यालय में जबर्दस्त आंदोलन किया गया. साथ ही निगमायुक्त प्रशांत रोडे के कक्ष में मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन करते हुए निगमायुक्त रोडे को इस समस्या के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया.
इस समय प्रदर्शनकारियों का कहना रहा कि, विगत लंबे समय से बार-बार मनपा प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके मनपा प्रशासन व मनपा के सत्ताधारी दल पदाधिकारियों द्वारा इस समस्या की ओर कतई ध्यान नहीं दिया जा रहा. वहीं दूसरी ओर बारिश के मौसम के दौरान रात के समय स्ट्रीट लाईट (Street Light) बंद रहने की वजह से आये दिन सडक हादसे घटित हो रहे है. ऐसे में इस समस्या को लेकर कांग्रेस ने मनपा प्रशासन के खिलाफ मोमबत्ती जलाओ आंदोलन किया. इस समय सत्ताधारी दल भाजपा (BJP) के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महापौर चेतन गावंडे (Chetan Gawande) से इस्तीफा मांगा गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि, यदि जल्द ही इस समस्या का योग्य समाधान नहीं किया गया, तो कांग्रेस द्वारा और अधिक तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
इस आंदोलन में मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले सहित पार्षद शेख जफर शेख जब्बार, सलीम बेग युसुफ बेग, प्रशांत डवरे, निलीमा काले, मंजूश्री महल्ले, अब्दूल वसीम माजीद, शोभा शिंदे, वंदना कंगाले, अस्मा फिरोज खान, प्रदीप हिवसे, सुनिता भेले, हाफीजा बी युसुफ शाह अनिल माधोगडिया, युवक कांग्रेस के अमरावती अध्यक्ष निलेश गुहे, पूर्व अध्यक्ष राजा बागडे, प्रदेश सचिव फिरोज शाह व समीर जवंजाल, कांग्रेस की महिला शहराध्यक्ष देवयानी कुर्वे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, बडनेरा अध्यक्ष योगेश बुंदेले, शहर सचिव ऋग्वेद सरोदे, एनएसयुआय जिलाध्यक्ष संतोष कुलट, एससीएसटी सेल जिलाध्यक्ष सागर कलाने, युकां शहर उपाध्यक्ष गुड्डू हमीद, महासचिव प्रथमेश गवई, तन्मय मोहोड, आदित्य साखरे सहित वहिद खान, अनिला काजी, वंदना थोरात, आसीफ भाई, संजय वाघ, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, राजू भेले, रतन डेंडुले, रविंद्र इंगोले, जयश्री वानखडे, यासीर भारती, अजय नागापुरे, अन्वर खान, अशफाक भाई, रशीद लीडर, कमलेश ठाकुर, पप्पूभाई, अज्जूभाई, कलीम शाह, योगेश गावंडे, गुड्डू चौधरी, सुरेश गायकवाड, रशीदभाई, तन्वीरभाई, जावेद खान, अतिकभाई, प्रशांत महल्ले, संजू मोरे, बबलु दुबे, आकाश तायडे, राजेश ठाकुर, प्रकाश नगराले, प्रितम ठाकुर, प्रमोद धांडे, विठ्ठल वानखडे, फिरोज शाह, सत्तार भाई, बिलालभाई, रज्जु भाई, पंकज सुरलकर, मतीन भाई, संकेत बोके, संकेत साहु, निरज कोकाटे, अथर्व वंजारी, अभिजीत सरोवरे, अस्लम सलाट, प्रशांत यावले, विशाल घोडेस्वार, गोपाल भांबुरकर, सुफियान नवाब, अजयहर माहोल, डॉ. मुसैर, रोहित गवली, नितीन चंदानी, राजू भावे, रवि अडोकार, लखन काले, सुधीर मोगरे आदि ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button