अमरावतीमुख्य समाचार

जिलाधीश कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने दिखाये काले झंडे

जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की उपस्थिति में मोदी सरकार का निषेध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – केंद्र की मोदी सरकार को सत्तारूढ हुए आज सात वर्ष पूर्ण हुए है. इन सात वर्षों में मोदी सरकार ने देश को महंगाई के अंधेरे में ढकेला. देश की बिगडती अर्थव्यवस्था, कोरोना की महामारी में नियोजन का अभाव और सरकार की विफलता यह रोज बढनेवाले पेट्रोल व डिजल के भाव बताते है. केंद्र सरकार की इसी विफलता को दोहराते हुए कांग्रेस की ओर से आज जिलाधिकारी कार्यालय पर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाये गये. इस आंदोलन में विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, विधायक सुलभा खोडके, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, राजू भेले, संजय वाघ, बालासाहब हिंगणीकर, हरिभाउ मोहोड, सुरेश नीमकर, दयाराम काले, सुधाकर भारसाकले, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, भैय्या पवार, प्रकाश कालबांडे, संजय वानखडे, संजय लायदे, एड. सुभाष मनोहर, नितीन दगडकर, सुनील गावंडे, प्रदीप देशमुख, विनोद पवार, श्याम देशमुख, प्रवीण वाघमारे, शिवाजी बंड, पंकज मोरे, परिक्षीत जगताप, सिद्धार्थ बोबडे, राहुल येवले समेत बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button