अमरावतीमुख्य समाचार

कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों का धावा

  •  केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का किया कडा निषेध

  •  संकल्प दिवस के तौर पर मनाया पार्टी नेता राहूल गांधी का जन्मदिन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहूल गांधी का जन्मदिन शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी एवं पार्टी की विभिन्न सेल द्वारा संकल्प दिवस के तौर पर मनाया गया. साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार को आगामी चुनाव में सत्ता से हटाने और देश में कांग्रेस की सत्ता लाने का संकल्प लिया गया. साथ ही केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी व किसान विरोधी रहने का आरोप लगाते हुए जिलाधीश कार्यालय पर जबर्दस्त धरना प्रदर्शन व आंदोलन भी किया गया.

 

  •  शहर कांग्रेस कमेटी ने किया किसान आंदोलन, तीनों नये कानूनों का किया निषेध

कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू देशमुख तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधीश कार्यालय पर किसान आंदोलन करते हुए मोदी सरकार द्वारा लाये गये तीनों नये कृषि कानूनों का निषेध किया. इन तीनों कानूनों को काला कानून बताते हुए कहा गया कि, इन कानूनों से अदानी व अंबानी जैसे उद्योजकों को फायदा पहुंचनेवाला है.
इस आंदोलन में कांग्रेस के शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पार्षद प्रदीप हिवसे, अनिल माधोगडिया, सलीम बेग, सुनीता भेले, शोभा शिंदे, सुजाता झाड़े, प्रशांत ड़वरे, राजीव भेले, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, राजा बांगडे, निलेश गुहे, अब्दुल रफीक, देवयानी कुर्वे, अर्चना सवई, जयश्री वानखडे, योगिता गिरासे, प्रशांत महल्ले, राजेश चव्हाण, झिया खान, करीमा बाजी, अस्मा परवीन, पुरुषोत्तम मुंधडा, रमेश राजोटे, राजेश चव्हाण, रज्जू बाबा, राजेंद्र भंसाली, अभिनंदन पेंढारी, संदेश जैन, हुसैन बगदादी, अतुल कालबेंड़े, सलिम मीरावाले, मुकेश छांगाणी, शम्स परवेज, गुड्डू हमीद, असलम सलाट, जावेद साबिर, हाजी रफीक, गोपाल हिवराले, सादिक शाह, निसार मंसुरी, अजय छटवानी, देवेन्द्र पोहोकार, अशोक रेवस्कार, राजेश ठाकुर, ड़ॉ जुबैर अहमद, अरुण रामेकर, दीपक लोखंडे, फादर डेनीयल, पंकज मेश्राम, मतीन अहमद, मनीष पावडे, ज्ञानेश्वर मूंजाले, सोहन कुरील, भैय्यासाहेब निचल, समिउल्ला खान, आकाश तायडे, श्याम खेरडे, हाजी रफिक, अनिल तायडे, रफीक चीकूवाले, राहुल विजयकर, रज्जू बाबा, मसरत अली, अब्दुल तालिब, अजूभाई, सुभाष कुथे, अरहिम खान, शेख हमिद, याकुब मामू, सुनिल महल्ले, रशिद पठान, एकनाथ जुवार, अशफ़ाक खान, सुरेश कनोजिया, विशाल गुप्ता, ड़ॉ. बी. आर. देशमुख, अब्दुल नईम, यासिर भारती आदि सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

  • महिला कांग्रेस ने किया मोदी सरकार का निषेध

    इर्विन चौक पर बिना तडके की दाल और बिना तेल के वडे बनाये गये

लगातार बढती महंगाई के चलते कांग्रेस की शहर व जिला महिला शाखा द्वारा स्थानीय इर्विन चौराहे पर बिना तडके की दाल और बिना तेल के वडे व आमलेट बनाते हुए मोदी सरकार का निषेध किया गया. साथ ही देश को बचाने के लिए राहूल गांधी को प्रधानमंत्री बनाये जाने का संकल्प व्यक्त किया गया. इस अवसर पर महिला कांग्रेस की शहर व जिलाध्यक्ष देवयानी कुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष योगिता गिरासे, जया बद्रे, दीक्षा सोनटक्के, रोमिना मेंटोरो, सायराबानो, निर्मला शिवणकर, वर्षा तायडे, सविता धांडे, कल्पना परतेकी, वंदना गुलालकरी, कल्पना गायकवाड सहित अनेकों महिला व पुरूष कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

  •  जिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर जलायी कृषि कानूनों की होली

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधीश कार्यालय के समक्ष किसान आंदोलन करते हुए केंद्र सरकार की ओर से अमल में लाये जा रहे तीनों कृषि कानूनों की होली जलायी गयी. साथ ही कहा गया कि, पीएम मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार द्वारा मनमाने तरीके से लिये जा रहे निर्णयों के चलते महंगाई आसमान छू रही है और सर्वसामान्य लोगों व किसानों का जीना मुहाल हो गया है. साथ ही देश में चल रही अराजकता की वजह से समूचे विश्व में भारत की प्रतिमा मलीन हुई है. ऐसे में देश में कांग्रेस की सत्ता लाना और सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना बेहद जरूरी हो गया है.
इस आंदोलन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेेंद्र जगताप, विधायक बलवंत वानखडे, जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर, दयाराम काले, सुरेश मिनकर, संदीप आमले, प्रकाश कालबांडे, संजय मार्डीकर, संजय लायदे, सुधाकर भारसाकले, महेंद्र गैलवार, युवक कांग्रेस के पंकज मोरे व बबलू बोबडे सहित अनेकोें कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button