कांग्रेस की किसान बचाओ रैली को मिला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
विधायक सुलभा खोडके सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने लिया ऑनलाईन सहभाग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संसद में पारित किये गये तीन कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कांग्रेस द्वारा समूचे देश में इसके खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. इसी के तहत 15 अक्तूबर को अपरान्ह 4 बजे महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ऑनलाईन तरीके से किसान बचाव रैली व सभा का आयोजन किया गया था. जिसके तहत महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात के नेतृत्व में आयोजीत इस व्हर्च्यूअल सभा में राज्य के 6 अलग-अलग स्थानों से कांग्रेस नेताओें ने एक ही समय राज्य के करीबन 10 हजार गांवों के 50 लाख किसानों से संपर्क साधा. ये सभी कार्यक्रम एक-दूसरे से इंटर कनेक्ट रहने के चलते एलईडी स्क्रीन, एलसीडी प्रोजेक्टर व स्क्रीन टीवी, लैपटॉप व कंप्यूटर के जरिये इस व्हर्च्यूअल सभा का प्रक्षेपण किया गया. जिसे समूचे राज्य के किसानों की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. अमरावती से भी यहां की विधायक सुलभा खोडके के मार्गदर्शन में राजापेठ मनपा संकुल स्थित आरसीएन डिजीटल के सभागृह में एलईडी स्क्रीन के जरिये सैंकडों कार्यकर्ता इस व्हर्च्यूअल सभा में शामिल हुए. इस सभा के प्रारंभ में पार्टी के राष्ट्रीय नेता सांसद राहूल गांधी की किसान बचाओ रैली का फुटेज दिखाया गया. पश्चात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब थोरात, प्रदेश प्रभारी एच. के. पाटिल, सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण एवं गुजरात के प्रभारी एवं सांसद राजीव सातव सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने इस रैली व सभा को संबोधित किया.
अमरावती से इस रैली में विधायक सुलभा खोडके की अगुआई में पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, विलास इंगोले, रिना नंदा, विपक्षी नेता बबलू शेखावत, अविनाश मार्डीकर, पार्षद प्रशांत डवरे, प्रदीप हिवसे, राजू भेले, महेंद्र भूतडा, संजय वाघ, धीरज श्रीवास, योगेश सवाई, किशोर देशमुख, फईम खान, छबू मातकर, शोभा शिंदे, सुरेश रतावा, साबीर पहेलवान, सैय्यद साबीर, नदीम मुल्ला, गाजी जहेरोश, संकेत कुलट, मोहम्मद नाझीमोद्दीन, नसीम खान, अबरार मोहम्मद साबीर, निलेश गुहे, प्रवीण भोरे, गजानन राजगुरे, राजाभाउ सांगोले, अशोक हजारे आदि उपस्थित थे.