-
सुपर कोविड में पहले से 12 टन ऑक्सिजन का स्टॉक उपलब्ध
-
1500 रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक उपलब्ध, नई खेप भी आयेगी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – कोरोना संक्रमित हर एक मरीज की जान बचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव उपाय किये जा रहे है. इस समय जहां एक ओर समूचा देश ऑक्सिजन व रेमडेसिविर की किल्लत से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर अमरावती जिले के लिए राहतवाली खबर यह है कि, इस समय जिला सामान्य अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के 1 हजार 500 वॉयल का स्टॉक उपलब्ध है. साथ ही जल्द ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का नया स्टॉक उपलब्ध होने जा रहा है. इसी तरह इस समय जिले के सरकारी सुपर कोविड अस्पताल में 12 टन लिक्विड ऑक्सिजन का स्टॉक उपलब्ध है और आज रात तक 12 टन ऑक्सिजन की नई खेप भी उपलब्ध हो जायेगी. अमरावती जिले के लिए ऑक्सिजन लेकर निकला ट्रक मंगलवार की दोपहर 2 बजे के आसपास जालना क्रॉस कर चुका था, जो रात तक अमरावती पहुंच जायेगा.
बता दें कि, इस समय अमरावती शहर सहित जिले के कोविड अस्पतालों में रोजाना 20 टन ऑक्सिजन की जरूरत पड रही है. जिसे पूरा करने हेतु रोजाना ही अलग-अलग ऑक्सिजन प्लांट से अमरावती जिले को ऑक्सिजन की आपूर्ति की जा रही है. जिसके चलते अमरावती जिले में अब तक ऑक्सिजन की कमी की वजह से किसी भी मरीज की जान नहीं गयी है. साथ ही अमरावती जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी न हो, इस हेतु वैक्सीन के वितरण का जिम्मा खुद जिला प्रशासन द्वारा संभाला गया है और जिला सामान्य अस्पताल में उपलब्ध स्टॉक से निजी अस्पतालों में भरती मरीजों के परिजनों को पीडीएमसी अस्पताल के मार्फत यह इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही निजी कोविड अस्पतालों में औषधी प्रशासन के जरिये रेमडेसिविर का स्टॉक कोटे के अनुसार दिया जा रहा है. इसके साथ ही सभी निजि अस्पतालों को यह निर्देश भी दिया गया है कि, उन्हें औषधी प्रशासन द्वारा तय की गई दरों के अनुसार ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की बिक्री करनी होगी. ऐसी जानकारी अन्न व औषधी प्रशासन के सहायक आयुक्त अशोक बरडे तथा औषधी निरीक्षक मनीष गोतमारे द्वारा दी गई है. साथ ही इस बात की ओर विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि, शहर सहित जिले में कहीं पर भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी न हो पाये.
इसके अलावा जिले में वेंटिलेटर, आयसीयू व ऑक्सिजन बेड पर रहनेवाले किसी भी मरीज के लिए ऑक्सिजन की कमी न हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले में लगातार अलग-अलग ऑक्सिजन प्लांटस् के जरिये लिक्विड ऑक्सिजन की आपूर्ति करायी जा रही है. जिसके तहत रोजाना ही शहर के सुपर कोविड अस्पताल व इर्विन अस्पताल के लिक्विड ऑक्सिजन टैंक की रिफलींग की जा रही है. साथ ही साथ सभी सरकारी व निजी कोविड अस्प्तालों को ऑक्सिजन की आपूर्ति करनेवाले श्री वल्लभ गैसेस के लिक्विड ऑक्सिजन टैंक को भी लगातार रिफील किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार की रात 12 टन लिक्विड ऑक्सिजन का टैंकर अमरावती पहुंच रहा है.
-
किस अस्पताल में किससे करें संपर्क
अस्पताल नाम मोबाईल नंबर
सुपर कोविड अस्पताल डॉ. श्रीकांत फुटाणे 9730753064,
डॉ. रूपेश खडसे 7350712852
दयासागर दयासागर अस्पताल 8989805759
बेस्ट अस्पताल श्री. अमोल 9823691811
एक्झॉन अस्पताल राजेश डोरलीकर 9922967585
महावीर अस्पताल निलेश खंडारे 9372793736
बख्तार अस्पताल बख्तार अस्पताल 2677466
बारब्दे अस्पताल स्वप्नील अडोले 9021298113
गेटलाईफ अस्पताल मनोहरे 9370100236
सीटी अस्पताल पंकज बागडे 7212571590
झेनिथ अस्पताल मयंक 8169297632
रिम्स अस्पताल मुझमील 9021199661
ऑरचिड अस्पताल मुकेश शर्मा 7020823114
दुर्वांकुर अस्पताल युवराजसिंग चव्हाण 9404103003
यादगीरे अस्पताल योगेेंद्र पांडे 9763983522
सनशाईन सुपर स्पे. अस्पताल सनशाईन अस्पताल 7212675545
श्रीपाद डेडीकेटेड अस्पताल श्रध्दा 9067373214
किटुकले रूग्णालय अमित गवई 9359573171
साई मल्टीस्पेशालीटी अस्पताल श्री साई रूग्णालय 9623262098
सोनोने कोविड सेंटर तेजस धामनकर 9823423804
आरोग्य कोविड अस्पताल (चांदूर बाजार) स्वप्नील गाडगे 9975310543
एकता मल्टीस्पेशालीटी अस्पताल (दर्यापुर) पठान 9850346161
भामकर अस्पताल (परतवाडा) विजय पोटे 9011904021
वरूड अस्पताल रूपाली जैन 9860007387