महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पत्रकार वारिशे के साथ हादसा नहीं, साजिश

राज्य सरकार ने बजट सत्र में दी जानकारी

* एसआईटी जांच जारी रहने की बात कही
मुंबई/दि.17- राजापुर निवासी पत्रकार शशिकांत वारिशे की मौत किसी हादसे की वजह से नहीं, बल्कि जानबूझकर अंजाम दी गई साजिश के चलते हुई थी और इस मामले की फिलहाल एसआईटी के जरिए जांच की जा रही है. साथ ही इससे पहले इस मामले में पकडे गए पंढरीनाथ आंबेरकर नामक आरोपी ने भी वारिशे पर हुआ हमला पूर्व नियोजित रहने की कबूली दी थी. इस आशय का जवाब राज्य सरकार व्दारा बजट सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों व्दारा पूछे गए लिखित प्रश्न पर दिया गया है.
इस संदर्भ में सरकार व्दारा दिए गए लिखित जवाब में बताया गया है कि, नाणार परिसर में पत्रकार शशिकांत वारिशे को जानबूझकर सडक हादसे व वाहन दुर्घटना का शिकार बनाया गया था और इस हादसे में पत्रकार वारिशे की मौत हुई थी.

Back to top button