चंद्रपुर/ दि.6 – शिवसेना उबाठा नेता सुषमा अंधारे ने यहां एक व्याख्यान के दौरान आरोप लगाया कि, विरोधी उन्हें मारने की साजिश कर रहे हैं. सीधे गोली मारने की बजाय एक्सीडेंट करवाने का षडयंत्र हो सकता हैं. प्रियदर्शीन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुषमा अंधारे ने भाजपा, मनसे और शिंदे गुट के नेताओं का नाम नहीं लिया. किंतु उनका रोश इन तीनों दलों की तरफ रहा. अंधारे ने गत कुछ माह मेें इन दलों के अनेक नेताओं की निंदा-आलोचना चला रखी है. इसीलिए अंधारे ने उक्त आशंका यहां व्यक्त कर दी. किंतु उनके दावे से राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मची.
अंधारे ने कहा कि, मेरे खिलाफ शिकायतें दर्ज होगी. आगामी कुछ समय में मुझपर संकट आ सकते है. मुझे उसकी परवाह नहीं. मुझे लगता है कि, लोगों को जाग जाना चाहिए. कुछ लोग और अधिकारी मुझे आकर कहते है कि, रात का प्रवास टालिये. घात-अपघात हो सकता है. अब तक कई लोगों की दुर्घटनाओं में जान चली गई है. आप पर आरोप करने के लिए उनके पास कोई विषय या मुद्दा नहीं है. अंधारे ने कहा कि, मेरी प्रतिकात्मक अंतिम यात्रा की तैयारी उन्होंने कर रखी है, मगर मैं अपना काम ईमानदारी से करने तत्पर हूं.