महाराष्ट्रमुख्य समाचार

फडणवीस को फंसाने का षडयंत्र

पिता-पुत्री का नियोजित ट्रैप

* जांच में बडा खुलासा
मुंबई./२४ मार्च- अनिक्षा और अनिल जयसिंघानी प्रकरण की जांच कर रही पुलिस टीम ने खुलासा किया है. जिसके अनुसार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फंसाने के लिए बाप – बेटी ने मिलकर सुनियोजित ट्रैप रचा था.
एक अधिकारी ने बताया कि अमृता फडणवीस को कोई वॉट्अप मैसेज भेजने से पहले अनिक्षा अपने वकील से चर्चा करती. पुलिस को एक मोबाइल फोन और उसके मैसेज के स्क्रीनशॉट्स मिले है. जो फडणवीस को भेजे जाने थे. पिता-पुत्री में अनेक बार चर्चा होती थी.
अनिक्षा ने अमृता फडणवीस से फॅशन डिझायनर के रूप में मिली थी. जबकी वह कानून की पढाई करने वाली छात्रा है. उसने पुरे प्रकरणे में अबतक केवल २ लोगों के नाम लिए है. वह पुलिस को गुमराह करने का संशय अधिकारियों ने व्यक्त किया. पुलिस का कहना है कि सहानुभूती के लिए अनिक्षा ने अपने व्यवसाय के बारे में झुठी जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button