बडनेरा/दि.2-संविधान आर्मी ने विविध मांगों को लेकर सोमवार को यहां रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. पुलिस ने आंदोलनकारियों को प्लेटफार्म पर जाने से पहले ही हिरासत में ले लिया. हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोकने की कोशिश थी. पुलिस ने रेल्वेस्टेशन परिसर में बड़ा बंदोबस्त तैनात किया था.
विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा द्वारा साजिश रचकर भीम ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं पर झूठे केसेस दाखिल किए गए थे. वह मामले रद्द करने की मांग इन लोगों ने की थी. इसके अलावा रेल्वे का निजीकरण नहीं चलेगा नहीं चलेगा के नारे भी लगाए गए.
आंदोलन में संविधान आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन सोनवणे, राकेश बग्गन, धनराज गोले, भिवा चोपड़े, संघपाल कीर्तीकर, सतीश ढाकणे, शशी तायडे, रवींद्र वाघमारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. सहायक आयुक्त दत्तात्रय ढोले, निरीक्षक नितिन मगर, रेल्वे पुलिस के निरीक्षक उमेश मोंढे और रेल्वे सुरक्षा बल के जवान-अधिकारी मुस्तैद रहे.