अमरावतीमुख्य समाचार

कल निकलेगी संविधान सम्मान रथयात्रा

रिपाई ने दी पत्रवार्ता में जानकारी

अमरावती /दि.1– डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की संकल्पना से स्थापित अखिर भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के 66 वे स्थापना दिवस के अवसर पर संविधान सम्मान रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह रथयात्रा कल 3 अक्तूबर को अमरावती के इर्विन चौक स्थित डॉ. आंबेडकर पुतला एवं स्मारक परिसर से निकलेगी. जिसका समापन 3 नवंबर को शिराला स्थित देशमुख सभागार में होगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में अभा रिपाई के प्रदेश कार्याध्यक्ष मिलिंद तायडे द्बारा दी गई.
इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, डॉ. आंबेडकर द्बारा गठित की गई पार्टी को मजबूत करने, भटके हुए समाज को राजनीतिक दिशा देने, संविधान पर होन वाले आघात को लेकर जनजागृति करने, शैक्षणिक नीति पर ध्यान केंद्रीत करने, शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन खडा करने तथा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के विचारों पर चलने वाले अनुयायी तैयार करने हेतु संविधान सम्मान रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. कल 3 अक्तूबर को इर्विन चौराहे से प्रारंभ होकर यह रथयात्रा जलगांव, खारतले गांव, महेशपूर, खोलापुर, दारापुर, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, परतवाडा, चांदूर बाजार, लेहेगांव, नेरपिंगलाई, तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर, बडनेरा, भातकुली व खोलापुर होते हुए शिराला गांव पहुंचेगी. जहां पर इस रथयात्रा का समारोहपूर्व समापन होगा.
इस पत्रवार्ता में जितेंद्र जोशी, सुरेश दहीकर, विनय तायडे, संजू भालेराव, अनिल खंडारे, अनिल पाचशे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button