पांढरी वसान खेत में जाने पगडंडी रास्ते का करें निर्माण
ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर येसूर्णा की सरपंच ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.23- अचलपुर पंचायत समिति के तहत येसूर्णा ग्रामपंचायत अंतर्गत आने वाले मौजा येसूर्णा के पांढरी (वसान) खेत की तरफ जाने के लिए पगडंडी मार्ग का निर्माण करने का प्रस्ताव येसूर्णा ग्रामपंचायत की ग्रामसभा ने पारित किया है. इस संबंध में सरपंच संजीवनी वानखडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को आज ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि 22 फरवरी 2023 की स्थगित हुई ग्रामसभा 22 मई 2023 को बुलाई गई. इस ग्रामसभा में सरपंच, उपसरपंच,सदस्य और महिला-पुरुष मतदाता उपस्थित थे. इस ग्रामसभा की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे सरपंच संजीवनी वानखडे की अध्यक्षता में ली गई. जिसमें येसूर्णा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले मौजा येसूर्णा पांढरी वसान के खेत की तरफ जाने-आने के लिए नए मार्ग का निर्माण किया जाए. ग्रामसभा में इस विषय पर हुई चर्चा में बताया गया कि मौजा येसूर्णा के करीबन 100 से 200 किसानों की जमीन है. खेत में जाने और वहां से निकाली गई फसल घर तक लाने के लिए किसानों को रास्ता नहीं है. जिससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. किसानों की आवाजाही नदी से हुआ करती थी, लेकिन नदी पर पुल का निर्माण होने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. इस कारण किसानों को नया मार्ग उनके खेत तक जाने के लिए दिया जाए. नदी में बांध का पानी रोके जाने से किसानों को कृषि माल लाते नहीं आ रहा है. किसानों की इस दुविधा को ध्यान में रखते हुए नया मार्ग तैयार कर देने का प्रस्ताव ग्रामसभा में पारित किया गया. इस संबंध में आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच संजीवनी वानखडे, सचिव आर.एल. सुरजुसे, नीलेश निगोट, अलिम खां करीम खां, सैयद जमील सै. जलील, सै. रापीक सै. सरदार, सै. नुर सै. जीलल, मिया खां साहेब खां, श्रीकांत निंघोट, गजानन नांदने, कैलास बांंदणे, सुधाकर निंगोट, श्रीकृष्णा डाहे, सैयद अय्युब, बबनराव काले, बालू पुनशे, गजानन अवघड, जनार्धन अवघड, अनिल पावडे, गजानन वडे, सै. न्याजअली सै. अब्बास, शे. वसीम, दिलीप काले का समावेश रहा.