अमरावतीमुख्य समाचार

संत कंवरराम धाम के निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

  •  देवनाथ पीठाधीश्वर पपू आचार्य जीतेंद्रनाथ महाराज ने रखी आधारशिला

  •  वैदिक मंत्रोच्चार व होम-हवन के साथ निर्माण कार्य का हुआ प्रारंभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – समूचे विश्व में बसे सिंधी समाज के आराध्य अमर शहिद संत कंवरराम साहिब के नाम से समीपस्थ भानखेडा मार्ग पर वैश्विक स्तर का कंवरधाम साकार किया जा रहा है. इस परिसर को संत साहिब की जन्मभुमि जरवार का नाम दिया गया है. करीब 14 एकड के इस परिसर में बनने जा रहे संत कंवरधाम के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार 23 जून को अंजनगांव सूर्जी स्थित देवनाथ मठ के पीठाधिश्वर स्वामी जीतेंद्रनाथ महाराज के हाथों किया गया. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच होम-हवन व पूजा-अर्चना भी किये गये. जिसमें संत कंवरराम धाम के प्रवर्तकों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया एवं पूरे भक्तिभाव के साथ कंवरधाम के निर्माण कार्य के शुभारंभ में हाथ बंटाया.
बता दें कि, छत्री तालाब से भानखेडा की ओर जानेवाली सडक पर करीब 14 एकड क्षेत्र में जरवार को साकार किया जा रहा है. जहां पर 100 करोड रूपये की लागत से संत कंवरराम धाम का निर्माण किया जायेगा. इसके तहत 10 हजार स्क्वेअर फीट में 129 फीट उंचा दो मंजिला भव्य मुख्य भवन बनाया जायेगा, जो ध्यान केंद्र होगा. इसके अलावा यहां पर वृध्दाश्रम, लंगर हॉल, अस्पताल, पाठशाला, मनोरंजन पार्क, प्रशासकीय भवन व यात्री निवास आदि का भी निर्माण किया जायेगा. ज्ञात रहे कि, वर्ष 2016 में संत कंवरराम धाम का भुमिपूजन किया गया था. उस समय राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, सांई साधराम साहिब, सांई चांडूराम साहिब, सांई युधिष्टिरलालजी, गुजरात की मंत्री डॉ. निर्मला वाधवानी, राजस्थानी की मंत्री देवलानी सहित सिंधी व हिंदू समाज के सभी साधू-संतों व महात्मा एवं 25 हजार से अधिक श्रध्दालुजन उपस्थित थे. सर्वधर्म समभाव के प्रतिक के तौर पर आयोजीत इस समारोह में 25 हजार से अधिक लोगों के लिए अतिभव्य लंगर का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी समाज के गणमान्यों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई थी. वहीं अब शहर के धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में चार चांद लगाने जा रहे संत कंवरराम धाम के निर्माण कार्य का बुधवार 23 जून से पूरे विधि-विधान के साथ शुभारंभ हुआ है. जिससे ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं में अपार हर्ष की लहर देखी जा रही है.
संत कंवरराम धाम के निर्माण कार्य का शुभारंभ होने के अवसर पर पूज्य पंचायत कंवरनगर के एड. वासुदेव नवलानी, कोटुराम रायचंदानी, डॉ. एस. के. पुन्शी, वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल खत्री, प्रा. जयप्रकाश हासवानी, ओमप्रकाश उर्फ सदु पुन्शी, विरल केशवानी, राजकुमार राघानी, दीपसिंह बग्गा, राजकुमार अडवाणी, सुरेश बजाज, महेश पिंजानी, दर्शन नवलानी, रोशनलाल हबलानी, अमृतलाल मेहता, नारायण हेमनानी, एड. अनिल अडवाणी, हरिश बजाज, राजकुमार बोधानी, वासुदेव सेतिया, अजय बत्रा, अनिता गगलानी, डॉ. रोमा बजाज, रिटा हरवानी, उषा हरवानी, नेहा धामेचा, खुशी कुकरेजा, पार्षद पद्मजा कौंडण्य, पूर्व पार्षद चंदूमल बिलदानी, चंदरलाल गेमनानी, नानकराम मूलचंदानी, वासुदेव पंजवानी, पंजूमल आवतरामानी, डॉ. इंदरलाल गेमनानी, संजय कुकरेजा, गिरीश अरोरा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, सुरेंद्र खत्री, जुम्मन बजाज, प्रमोद बजाज, विनीता बजाज, दया बजाज, प्रदीप प्रीतमवानी, बालाराम बत्रा, अमर वासवानी, होतचंद नानवानी, शकुंतला नानवानी, कपिल नानवानी, सतीश लालवानी, रोशन घुंडियाल, शंकर आहूजा, रजनी आहूजा, हशमत भारानी, दिलीप शादी, भिमनदास बखतार, पार्षद प्रशांत वानखडे, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के डॉ. इंदरलाल गेमनानी, राजकुमार मनोजा, मुरलीधर उदासी, केशवलाल छाबडिया, कन्हैय्यालाल ढालवानी आदि सहित अनेकों भाविक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button