मुख्य समाचारविदर्भ

अवैध रूप से मवेशियों को ठूंसकर ले जा रहा कंटेनर पलटा

४० मवेशियों की मौत,११ जख्मी

वर्धा/दि.९ – नागपुर-अमरावती महामार्ग पर आनेवाले सावली खुर्द फाटे के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर पलट गया. इस हादसे में ४० मवेशियों की मौत हो गई. जबकि ११ मवेशियां गंभीर जख्मी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के नागपुर से अमरावती की दिशा में अवैध रूप से मवेशियों को लेकर कंटेनर नंबर एचआर-५५ एस-८७९५ यह निकला था. बुधवार की सुबह ८ बजे के करीब कारंजा घाडगे पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले सावली खुर्द गांव के फाटे के पास कंटेनर चालक का स्टेअरिंग पर से नियंत्रण छूट गया और कंटेनर सड़क किनारे पलट गया. कंटेनर पलटता देख चालक कूद गया और वहां से फरार हो गया. लेकिन इस हादसे में ४० मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि ११ मवेशियां जख्मी हो गई. बताया जा रहा है कि कंटेनर में ७० मवेशियों को ठूंसकर भरा हुआ था और उनको कत्तलखाने ले जाया जा रहा था. कंटेनर में मृत मवेशियों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को क्रेन मशीन का उपयोग करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही कारंजा घाडगे पुलिस थाने के निरीक्षक दारासिंह राजपूत, सहायक पुलिस निरीक्षक बबन मोहदुले, उपनिरीक्षक सचिन मानकर, किशोर कडू, नीतेश वैद्य, पवन लव्हाले, प्रशांत मानमोडे, मनोज सूर्यवंशी, सूरज बावरी, डॉ. मुकींदा जोगेकर, डॉ. राजेंद्र घुमडे ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया.

Related Articles

Back to top button