अमरावतीमुख्य समाचार

गौवंश से लदा कंटेनर पकड़ा, 31 लाख का माल जब्त

शिरजगांव पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – चांदूर बाजार तहसील में आने वाले शिरजगांव कस्बा पुलिस ने महाराष्ट्र- मध्यप्रदेश की सीमा पर बहिरम चेकपोस्ट के पास बुधवार की देर शाम नाकाबंदी कर एक दस पहिया कंटेनर को पकड़कर 62 गौवंशों को छुड़ाया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 62 गौवंश, दस पहिया कंटेनर सहित 31 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया. वहीं राजस्थान के कमलपुरा में रहने वाले आरोपी हरिमोहन उर्फ हरिश रामचंद्र चौधरी को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार शिरजगांव कस्बा पुलिस ने कोविड-19 के चलते बहिरम नाका चेकपोस्ट पर नाकाबंदी कर रखी थी. बुधवार की देर शाम को बहिरम चेकपोस्ट से कंटेनर नं. यूपी 21-एएन-3350 मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश कर रहा था. तभी 10 पहिया कंटेनर को बहिरम चेकपोस्ट नाके पर रोककर तलाशी ली गई. इस समय कंटेनर में 62 गौवंश को ठूंसकर भरा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने गौवंश को कंटेनर से बाहर निकालकर बेलोरा स्थित गौशाला में भेज दिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 लाख 30 हजार मूल्य के 62 गौवंश व कंटेनर सहित 31 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया. वहीं आरोपी कंटेनरचालक को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिबालाजी एन., उपविभागीय पुलिस अधिकारी पी.जे. अबादगिरे के मार्गदर्शन में थानेदार पंकज दाभाडे, पीएसआइ मनोज सुरवाडे, पुलिस कर्मी अंकुश अरबट ने की.

Back to top button