विदर्भ में संक्रमितों और मौतों का सिलसिला बदस्तूर
-
पहले की तुलना में अब कम मरीज पाये जा रहे
-
कई जिलों में मौतों का प्रमाण बढा
-
कोविड मुक्त होनेवालों की भी संख्या बढी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – इस समय भले ही रोजाना अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र के सभी जिलों में कोविड संक्रमित मरीज पाये जाने का सिलसिला बरकरार है, लेकिन अब पहले की तुलना में मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. साथ ही इससे पहले संक्रमित पाये गये मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढ गया है. इसे एक तरह से दिलासादायक स्थिति कहा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर इन दिनों सभी जिलों में कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों की संख्या में काफी हद तक इजाफा देखा जा रहा है. जिसे चिंताजनक कहा जा सकता है.
गत रोज समूचे विदर्भ क्षेत्र में 12 हजार 904 संक्रमित मरीज पाये गये. ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख 46 हजार 909 पर जा पहुंची. इसमें से अब तक 7 लाख 96 हजार 23 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं 16 हजार 134 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. गत रोज अमरावती जिले में 1 हजार 126 नये संक्रमित मरीज पाये गये और 13 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. साथ ही 802 मरीज कोविडमुक्त होकर अपने घर लौटे. वहीं दूसरी ओर यवतमाल जिले में गत रोज 1 हजार 330 नये संक्रमित मरीज मिले और 23 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई. साथ ही बुलडाणा जिले में 1 हजार 103 नये मरीज मिले और 11 मरीजोें की इलाज के दौरान मौत हुई. इसके अलावा गडचिरोली जिले में 427 संक्रमित मिले और 17 मरीजों की मौत हुई. वहीं गोंदिया जिले में 364 नये संक्रमित मरीज मिले और 3 मरीजों की मौत हुई. उधर चंद्रपुर जिले में 449 नये संक्रमित पाये गये और 23 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा भंडारा जिले में 731 नये संक्रमित मरीज मिले और 11 मरीजों की मौत हुई.
-
विदर्भ की जिलानिहाय स्थिति
जिला पॉजीटीव कोविड मुक्त मृत्यु
नागपुर 4,42,144 3,71,858 7,988
अमरावती 73,008 61,967 1,080
अकोला 44,515 37,348 765
यवतमाल 60,969 52,234 1,441
बुलडाणा 69,947 64,033 460
वाशिम 31,114 26,271 331
भंडारा 54,963 46,465 951
गोंदिया 36,101 31,276 580
गडचिरोली 24,587 19,687 506
चंद्रपुर 69,388 52,447 1,059
वर्धा 40,173 32,437 973
कुल 9,46,919 7,96,023 16,134
एक सप्ताह दौरान राज्य में घटी मरीजोें की संख्या
– अमरावती व अकोला सहित दस जिलों में दिलासादायक चित्र
विगत तीन माह के दौरान लगातार उपर की ओर बढ रहा साप्ताहिक मरीज वृध्दि का ग्राफ अब राज्य में धीरे-धीरे कम हो रहा है. राज्य में इस समय मरीजों के बढने का दर 1.29 फीसदी है. किंतु राज्य के 10 जिलो में साप्ताहिक मरीज वृध्दि का दर 1.29 फीसदी से कम दिखाई दे रहा है. जिसमें अमरावती व अकोला जिले सहित मुंबई, ठाणे, रायगड, पुणे, धुलिया, नांदेड, जलगांव व औरंगाबाद इन दस जिलों का समावेश है. इस समय अमरावती में 1.16, अकोला में 1.22, मुंबई में 0.57, पुणे में 1.17, ठाणे में 0.70, धुलिया में 0.75, नांदेड में 0.76, जलगांव में 0.90, औरंगाबाद में 0.95 तथा रायगड में 1.14 फीसदी साप्ताहिक मरीज वृध्दि का दर है. जिसे राज्य के लिए दिलासादायक चित्र कहा जा सकता है. इस वक्त कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही मरीजों के बढने के प्रमाण को घटाने हेतु समूचे राज्य में बडे पैमाने पर कोविड टेस्टिंग करने पर जोर दिया जा रहा है. इसके तहत मुंबई, ठाणे व पुणे में कोविड टेस्टिंग की स्थिति समाधानकारक है. वहीं राज्य के अन्य जिलों में टेस्टिंग का प्रमाण बढाये जाने की जरूरत है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत फरवरी माह में अमरावती सहित अकोला जिले से कोविड संक्रमण की दूसरी लहर फैलनी शुरू हुई और इस समय यदि अमरावती व अकोला जिलों में हालात स्थिर हो रहे है, तो माना जा सकता है, अब संक्रमण की लहर काफी हद तक धीमी हो गई है. वहीं इन दिनों राज्य के कई जिलों में कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों की संख्या में कुछ इजाफा देखा जा रहा है. जिसके बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि, अतिदक्षता विभाग में विगत कई दिनों से भरती रहनेवाले मरीजों की मौतों का प्रमाण इन दिनों कुछ बढा हुआ है. किंतु यहां पर इस तथ्य की भी अनदेखी नहीं की जा सकती कि, इस समय कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों का भी प्रमाण काफी अधिक बढा है और एक्टिव पॉजीटीव मरीजोें की स्थिति काफी हद तक स्थिर है. साथ ही एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में से करीब 70 फीसदी मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है तथा तीव्र लक्षण रहनेवाले केवल 30 प्रतिशत मरीजों को ही कोविड अस्पतालों में भरती किया जा रहा है.