अमरावतीमुख्य समाचार

नागरिकों की सहमति से दिया जाये प्रेक्षागृह का ठेका

शारदा नगर, देवरणकर नगर व वरखेडकरवाडी वासियों की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/ दि. १६ – शारदा नगर उद्यान परिसर में वर्ष 2016 में बनकर तैयार हुए प्रेक्षागृह का जिम्मा इस समय मनपा के पास है तथा इस प्रेक्षागृह में परिसरवासियों द्वारा विविध सांस्कृतिक, सामाजिक व शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. साथ ही यहां पर महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए भी विभिन्न आयोजन होते रहते हैं. ऐसे में यदि मनपा प्रशासन इस प्रेक्षागृह के रखरखाव की जिम्मेदारी किसी ठेकेदार को देना चाहता है, तो सबसे पहले इसके लिए परिसरवासियों की सहमति ली जाये. इस आशय की मांग शारदा नगर, देवरणकर नगर तथा वरखेडकरवाडी परिसरवासियों द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे के नाम सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि इस प्रेक्षागृह का किसी भी बाहरी व्यक्ति अथवा एजेंसी को ठेका देने से पहले परिसरवासियों को विश्वास में लिया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय निकुंज राज, आशिष राउत, अंकुश मोरे, प्रज्वल शेटे, स्वराज ठाकरे, जयंत यादगीरे, पवन शर्मा, निलेश चौकडे, आनंद देशमुख, भाउ सगणे, श्याम सगणे, स्वराज ठाकरे, रूपेश जागले, प्रवीण वैश्य, दिनेश धवक, नितीन जवंजाल, सारंग गौरखेडे, रजत सेंगर, संकेत जोशी, विजय मुले, अजय देशमुख, पराग खराटे, निरज सवटे, रोहन सोलंके, अविरत काले, शंतनु जोशी आदि मौजूद थे. आदि उपस्थित थे

Back to top button