कसारा घाट में चट्टान खिसकने से रेल्वे ट्रेक पर आयी रुकावट
मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस खर्डी स्टेशन पर रुकी
-
कामगार सेना प्रमुख वायकर ने की चाय-नाश्ते की व्यवस्था
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – कल शाम मुंबई से अमरावती एक्सप्रेस रेल्वे स्थानक से अपने निर्धारित समय पर चली. कल्याण से आगे 40 किमी दूर खर्डी स्टेशन पर रातभर रुकी रही. कसारा घाट में चट्टान खिसकने की वजह से तीन जगहों के रेल्वे ट्रक पर रुकावटे आ गयी. जिसके चलते- दुरोंतो पंजाब मेल अमरावती एक्सप्रेस रुक गई. आगे का रास्ता साफ न होने की वजह से सुबह खर्डी स्टेशन से वापस कल्याण के लिए अमरावती एक्सप्रेस रवाना हुई.किंतु अगले स्टेशन वाशिम के बाद ही ट्रेन को रोक दिया गया. बांध का पानी छोडे जाने की वजह से पुलिया पर पानी थम गया था जिसकी वजह से ट्रेन रोक दी गई.
स्टेशन पर रात को चाय-नाश्ता की व्यवस्था नहीं थी. जिसकी वजह से सलून ट्रेन कंडक्टर व उनकी टीम ने यात्रियों की परेशानी को देखकर स्थानीय शिवसेना विधायक को मोबाइ फोन पर जानकारी दी इस पर तत्काल कामगार सेना के शहर प्रमुख वायकर ने पूरी ट्रेन के लिए चाय व बिस्कुट की व्यवस्था की और कोच में खुद पहुंचकर यात्रियों से पूछताछ की. ऐसे समय में टे्रन के कर्मचारी यात्रियों को जवाब देने के लिए छिप जाते है किंतु इस विकट परिस्थिति में एस.एम जाधव व उनकी टीम के आर.के. तिवारी, बी.जे. निभटकर ने मानवता का परिचय देते हुए अपने परिचितों के माध्यम से यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की.