अमरावतीमुख्य समाचार

तंबाखूमुक्त समाज के लिए सभी का सहयोग जरूरी

जिलाशल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने दी जानकारी

अमरावती/दि.११ – तंबाखूमुक्त के अलावा सेहतमंद समाज के लिए तंबाखू नियंत्रण अधिनियम को प्रभावी रूप से अमंल में लाना आवश्यक है. इसी दृष्टि से सभी विभागों के समन्वय के साथ विविध संस्था, शासकीय के अलावा निजी आस्थापनाओं से सक्रीय सहभाग लेकर प्रभावी रूप से जनजागृति करने के निर्देश जिला शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने दिए. गुरुवार को तंबाखू नियंत्रण समिति की बैठक जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में वे बोल रहे थे.
इस अवसर पर अन्न सुरक्षा अधिकारी राजेश यादव, पुलिस निरीक्षक आर. एस. टाले, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, शिक्षा विभाग के अधिकारी ए. एन. रामटेके, सलाम मुंबई फाउंडेशन व विश्वरचना ग्रामीण विकास संस्था के विजय धर्माले, विजय देशमुख, डॉ. रामदास देवघरे, डॉ. मंगेश गुजर, उद्धव जुकरे, पवन दारोकार आदि मौजूद थे. जिला शल्यचिकित्सक डॉ. निकम ने कहा कि तंबाखू नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत विविध कार्रवाई की जा रही है. समाज के युवाओं को तंबाखू के दुष्परिणामों और व्यसनमुक्त जीवन गुजारने की महत्ता को समझाना चाहिए. जिसके चलते आनेवाले दौर से सभी सरकारी, गैरसरकारी, निजी कार्यालयों में तंबाखू नियंत्रण अधिनियम को अमंल में लाया जाना चाहिए. तहसीलस्तर पर इसके अमंल में लाने के लिए एक टीम व समिति तैयार करनी चाहिए. जिले के सभी स्कूलों को तंबाकूमुक्त घोषित बीते अप्रैल से अगस्त माह में दरम्यिान ५७ लाख ५१ हजार रुपयों का तंबाखूजन्य माल जब्त किए जाने की जानकारी यादव ने दी. शिक्षा विभाग व सलाम मुंबई फाउंडेशन के सहयोग से जिले की ७५ स्कूूलों में येलो लाइन कैम्पेन चलाकर स्कूलों के प्रवेश द्वार से १०० मीटर परिसर में पीले रंग के ६ इंच मोटा पट्टा मारकर उस पर तंबाखूमुक्त स्कूल का उल्लेख किया जाएगा यह जानकारी धर्माले ने दी. तंबाखू मुक्ति के एनटीसीपी कार्यक्रम में अप्रैल माह से चार कार्यशला व १०१ स्थलों पर बोर्ड लगाए जाने की जानकारी डॉ. गुजर ने दी. संचालन व आभार उद्धव जुकरे ने किया.

Related Articles

Back to top button